संदेश

Featured Post

सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को लेकर बनाई गईं समितियों की बैठक संपन्न

चित्र
  नरसिंहगढ़ (संवाददाता)। आगामी सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जिम्मेदारियों हेतु गठित समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा और मार्गदर्शन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। भीड़ प्रबंधन हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। समिति के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी के सामूहिक सहयोग और बेहतर प्रबंधन से यह सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम ऐतिहासिक व सफल रहेगा।

13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन – बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ,बिजली प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए उपभोक्ताओं को दी जाएगी छूट व राहत

चित्र
  न्यायपालिका द्वारा आमजन के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को जिले एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ के तत्वावधान में किया जा रहा है। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दीवानी, आपराधिक, राजस्व, बैंक ऋण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक विवादों के साथ-साथ बिजली विभाग से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। राहत का सुनहरा अवसर – बिजली विभाग देगा छूट म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लोक अदालत के माध्यम से उपभोक्ताओं को पुराने लंबित प्रकरणों में ब्याज, जुर्माना और अधिभार में छूट प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के सहायक यंत्री श्री रामपाल सिरसाटे ने बताया कि उपभोक्ता बकाया बिल, विवादित बिल, चोरी प्रकरण और अन्य लंबित मामलों का समाधान इस लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और तत्काल समझौते के आधार पर छूट दी जाएगी। जागरूकता रैली से किया गया प्र...

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अपार आईडी एवं आधार संशोधन हेतु विशेष शिविर आयोजित

चित्र
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे कक्ष क्रमांक 26 में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार तथा लोक सेवा केंद्र राजगढ़ की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी खरे ने कहा कि “विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना उच्व शिक्षा विभाग व महाविद्यालय की प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को तत्काल समाधान उपलब्ध कराते हैं और उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायक सिद्ध होते हैं।” शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाना, अपार आईडी में मिसमैच सुधार एवं आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराना था। आधार कार्ड संशोधन का कार्य आधार सुपरवाइजर श्री हेमराज गुर्जर एवं आधार ऑपरेटर श्री हरिओम भिलाला के सहयोग से किया गया। उक्‍त शिविर की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता साहू रहीं, जिन्होंने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को सूचना प्रेषित कर विद्यार्थियों को इस सुविधा से जोड़ा। इस अवसर पर डॉ. रामगोपाल दां...

ड्रोन कैमरे द्वारा रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर,नगर का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- शिवराज सिंह चौहान थाना प्रभारी नरसिंहगढ़

चित्र
नरसिहगढ़   चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे  पुलिस के जवान, ड्रोन द्वारा किया जाएगा सर्वलांस  हनुमान जयंती को लेकर आज नगर की सड़कों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,थाना प्रभारी व बड़ी संख्या पुलिस के जवान मौजूद रहे इसी क्रम में नरसिंहगढ़ के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर से निकालने वाले एक विशाल चल समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर थाना परिसर में बीते दिनों शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे एसडीपीओ उपेंद्र सिंह भाटी एवं थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि नगर की सड़कों पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को हटाए ताकि चल समारोह के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो नगर पालिका को साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने नगर एवं क्षेत्रवासी सभी लोगों से एकता, प्रेम और भाईचारा के माहौल बनाकर  शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।  इस दौरान वे बोले की हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं बाहर से भी पु...

पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या का जल्द होगा निवारण,मुख्यमंत्री से विधायक मोहन शर्मा ने की मुलाकात

चित्र
 पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या को लेकर विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन मुलाकात के दौरान बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव -अब जब भी राजगढ़ का कार्यक्रम बनेगा सबसे पहले नरसिंहगढ़ आऊंगा संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़। सोमवार दोपहर 2 बजे नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक शर्मा ने नरसिंहगढ़-बैरसिया मार्ग पर स्थित पार्वती पुल की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि पुल तीन माह से क्षतिग्रस्त है, जिससे आवागमन बाधित है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की तात्कालिक व्यवस्था तथा नए पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। विधायक ने नरसिंहगढ़ नगर के सिटी पोर्शन रोड के निर्माण में वन विभाग की आपत्तियों का मुद्दा भी उठाया, जो फिलहाल दिल्ली कार्यालय में लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संबंधित अध...

आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा की जब्त

चित्र
  खिलचीपुर-आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में  अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये  जाने हेतु   विशेष अभियान  अन्तर्गत कलेक्टर राजगढ़ डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर  सुनील कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में   वृत्त खिलचीपुर प्रभारी ममता गौर द्वारा आज दिनांक 20-12-2024 को बामनगाव, देवलीसंगा, सोनखेडा,छापीहेड़ा तथा माचलपुर में गश्त कार्य किया तथा मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी जाकर आबकारी अधिनियम की धारा  34(1) के अन्तर्गत 02 प्रकरण कायम किए| उक्त प्रकरणों में 37 लीटर हाथभट्टी मदिरा कुल मूल्य 7400 रुपए जप्त की गई | उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक रत्नेश सिंह परिहार एवं दिव्यांशी गौड़ ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

नगर विकास को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले विधायक

चित्र
  नगर विकास की प्रमुख मांगों को लेकर विधायक श्री मोहन जी शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान 2 करोड़ रुपये विकास राशि स्वीकृति करने का मांग पत्र माननीय मंत्री जी को सौंपा। इसके अलावा नगर में तीन स्वागत द्वार बनाने के लिये मांग पत्र सौंपा। साथ ही ट्रेक्टर - ट्राली सहित अन्य सामग्री खरीदी का प्रस्ताव भी मंत्री को सौंपा। इससे पहले भी विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा द्वारा नगर के विद्यार्थियों से जुड़ा केंद्रीय विद्यालय हो या फिर हाईवे पर ब्रिज का मामला हो इनको लेकर भी विधायक संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर पारित करवाया गया था