संदेश

Featured Post

आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा की जब्त

चित्र
  खिलचीपुर-आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में  अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये  जाने हेतु   विशेष अभियान  अन्तर्गत कलेक्टर राजगढ़ डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर  सुनील कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में   वृत्त खिलचीपुर प्रभारी ममता गौर द्वारा आज दिनांक 20-12-2024 को बामनगाव, देवलीसंगा, सोनखेडा,छापीहेड़ा तथा माचलपुर में गश्त कार्य किया तथा मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी जाकर आबकारी अधिनियम की धारा  34(1) के अन्तर्गत 02 प्रकरण कायम किए| उक्त प्रकरणों में 37 लीटर हाथभट्टी मदिरा कुल मूल्य 7400 रुपए जप्त की गई | उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक रत्नेश सिंह परिहार एवं दिव्यांशी गौड़ ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

नगर विकास को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले विधायक

चित्र
  नगर विकास की प्रमुख मांगों को लेकर विधायक श्री मोहन जी शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान 2 करोड़ रुपये विकास राशि स्वीकृति करने का मांग पत्र माननीय मंत्री जी को सौंपा। इसके अलावा नगर में तीन स्वागत द्वार बनाने के लिये मांग पत्र सौंपा। साथ ही ट्रेक्टर - ट्राली सहित अन्य सामग्री खरीदी का प्रस्ताव भी मंत्री को सौंपा। इससे पहले भी विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा द्वारा नगर के विद्यार्थियों से जुड़ा केंद्रीय विद्यालय हो या फिर हाईवे पर ब्रिज का मामला हो इनको लेकर भी विधायक संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर पारित करवाया गया था

देवेंद्र सिंह परमार होंगें नरसिंहगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष

चित्र
 नरसिंहगढ़:-भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी  विवेक नारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं पर्यवेक्षक अभिलाष पाण्डे की सहमति उपरांत भाजपा जिला राजगढ़ में निर्धारित मापदंडो के आधार पर सम्पन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रकिया में देवेन्द्र सिंह परमार को भारतीय जनता पार्टी के नरसिंहगढ़ मंडल अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया है भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को राजगढ़ जिले के सभी मंडलों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें नरसिंहगढ़ मंडल अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह परमार की नियुक्ति की गई है देवेंद्र सिंह परमार भारतीय जनता पार्टी  के सक्रिय सदस्य होने के साथ साथ  ही वह पूर्व में वह जनपद सदस्य भी निर्वाचित हो चुके है ऐसे में संघठन में उनकी पार्टी हित में कार्यप्रणाली सक्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है नियुक्ति के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं सहित मित्रजनों ने देवेंद्र सिंह परमार को बधाई प्रेषित की !

सुभाष चौक में मिला नोटों की कतरन से भरा थैला

चित्र
 नरसिंहगढ़:-  नगर पालिका  के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ता के सदस्य मोहित शर्मा एवं नरेश प्रजापति द्वारा बुधवार को नगर के सुभाष चौक में अतिक्रमण के विरोध में कार्यवाही की जा रही थी वहीं जब वह सुभाष चौक में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समीप पहुंचे तो उन्हें यह एक संदेहस्पद थैला नजर आया जब मोहित शर्मा और नरेश प्रजापति द्वारा आसपास के लोगों से इसकी जानकारी चाहिए लेकिन इस लावारिस थैली की जानकारी देने वाला वहां पर कोई भी नहीं मिला तब जाकर उन्होंने थैली को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए क्योंकि थैली में सौ पचास दस व पांच सौ  के नोटों की कतरन थैले में मिली जिसकी सूचना नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा तुरंत अपने विभागीय अधिकारी को दी गई इसके उपरांत मौके पर पुलिस भी पहुंची जिसने आसपास के लोगों से पूछताछ कर थैले को पुलिस ने जब्त कर लिया आपको बता दे   कि थैले में नोट की कतरन मिली है उस पर नगर के एक जनरल स्टोर का नाम भी लिखा होना पाया गया है पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है ! इनका कहना  नगर के सुभाष चौक में एक थैला मिला है जिसमे नोट की क...

कलेक्टर ने सिटी पोर्शन रोड़ नरसिंहगढ़ के कार्य में देरी पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

चित्र
 कलेक्टर ने सिटी पोर्शन रोड़ नरसिंहगढ़ के कार्य में देरी पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश लोनिवि के कार्यों की हुई समीक्षा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रोरेट में जिले में जारी 9 कांर्यों की समीक्षा की। इस दौरान चाटूखेड़ा से कोलुखेड़ा मार्ग, पचोर बाईपास का कार्य प्रारम्भ न होने पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी सारंगपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।नरसिंहगढ़ सिटी पोर्शन रोड़ के कार्य में देरी होने व वन विभाग से अनुमति के लिए उचित कार्यवाही न करने पर एसडीओ पीडब्लूडी के एसडीओ, इलेक्ट्रीशियन और ठेकेदार को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि ठेकेदार हर बिल के साथ आनलाईन रायल्टी जमा करें। अन्यथा की स्थिति में कार्य के अन्त में मार्केट रेट से रायल्टी जमा करवाएं बैठक में बताया कि खिलचीपुर सिटी पोर्शन रोड़ में पोल शिफ्टिंग के कारण कार्य में देरी हो रही। जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दीपावली बाद शिफ्टिंग का कार्य 10 दिवस में करें। बैठक में तहसीलदार को निर्देश दिए कि खिलचीपुर सिटी पोर्शन रोड़ का सीमांकन करवाएं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के आक...

रघुपरमार को बनाया गया प्रदेश कांग्रेस महासचिव जीतू पटवारी टीम के होंगें हिस्सा

चित्र
  मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी हुई एक बड़ी आ रही है. बता दें की एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा हुई है. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा 71 महासचिव में नरसिंहगढ़ विधानसभा से आने वाले रघुपरमर को भी जगह मिली है रघुपरमार ने बीते विधानसभा चुनाव में नरसिंहगढ़ विधानसभा छेत्र से अपनी दावेदारी पेश की थी पर उन्हें पार्टी ने टिकिट नहीं दिया था बता देवें की रघुपरमार को सम्पूर्ण विधानसभा में समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है सूची में 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. बता दें कि 10 महीने बाद जीतू पटवारी की 177 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. कांग्रेस ने ये घोषणा तब की है जब आने वाले कुछ दिन में प्रदेश में उपचुनाव होने हैं.  नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद एमपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट करके नई पदाधिकारियों को बधाई दी, कांग्रेस ने लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनंत बधाइयां शुभकामनाएं! आशा है आप सभी की...

नगर में निकला गया पथ संचलन,18 महीने के नन्हे स्वयं सेवक कुशाग्र ने भी लिया हिस्सा

चित्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन हुआ.जिसका नगर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ। ब्राह्मण समाज धर्मशाला मैदान प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया *नन्हा कुशाग्र रहा पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र* पथ संचलन के दौरान 18 महीने के नन्हे कुशाग्र पालीवाल ने सर पर काली टोपी सफेद शर्ट व संघ की परंपरागत पेंट व हाथों में लाठी थामे हुए अपने चाचा सुदेश पालीवाल के साथ नजर आए जो की पथ संचलन की आकर्षण का केंद्र रहे रहे जब उनसे इतने छोटे बच्चे को संचलन में लाने को लेकर उनके चाचा से सवाल पूछा गया तो वह कहते है की हम सभी को अपने बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से आने वाली पीढ़ी को अभी से अवगत कराना होगा जिससे उनका भविष्य का निर्माण व्यवस्थित ढंग से हो सके। आपको बता देवें की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. इस दौरान पहले शस्त्र पूजन हुआ, इसके बाद पथ सं...