सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को लेकर बनाई गईं समितियों की बैठक संपन्न

नरसिंहगढ़ (संवाददाता)। आगामी सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जिम्मेदारियों हेतु गठित समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा और मार्गदर्शन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। भीड़ प्रबंधन हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। समिति के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी के सामूहिक सहयोग और बेहतर प्रबंधन से यह सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम ऐतिहासिक व सफल रहेगा।