संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी खिलवाड़,आंगनवाड़ी में वितरित  की जाने वाली खीर तैरती पाई गई ढेरों इल्लियां

चित्र
*बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी खिलवाड़ आंगनवाड़ी में वितरित  की जाने वाली खीर तैरती पाई गई ढेरों इल्लियां नरसिंहगढ़। एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बच्चों को वितरित किए जाने वाले खाने में भारी मात्रा में अनियमितताएं देखने को मिल रही है मामला महिला बाल  विकास विभाग से जुड़ा हुआ है जहां आए दिन बड़ी- बड़ी  लापरवाहिया आंगनवाड़ी केंद्र पर समूह संचालकों के द्वारा की देखी जा रही है लगातार बच्चों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड किया जाना आम बात हो गई है।  जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वार्ड क्रमांक 12 मैं आज देखने को मिला जहां समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर बाटी गई थी।जब कुछ बच्चे अपने घर लेकर पोहचे तो घर वालों ने खीर  में बड़ी संख्या में इल्लियों को तैरता पाया। जब इसकी शिकायत आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद सहायिका से की गई तो बात को टालने लगी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ दरअसल सहायिका द्वारा बच्चो को दिए  जाने वाले खाने की गुणवत्ता को चेक ही नही किया गया था ओर उसका वितरण बड़ी मात्रा मैं बच्चो को कर दिया गया था।  स्वाहा स...

क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में

चित्र
पीएम मोदी ने कहा हम यहाँ मिलके एक नया इतिहास बनते देख रहे है 50,000 लोगो को किया संबोधित वो जो मुश्किलों का अंबार है वही तो मेरे हौसलो की मीनार है  भारत आज चुनोतियाँ को टाल नही रहा बल्कि उनसे टकरा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूजटन में रविवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया. स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 'हाउडी मोदी' के जवाब में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है. उन्होंने इसे हिंदी के साथ-साथ गुजराती भाषा में भी समझाया. Courtesy ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज हम यहां नया इतिहास लिख रहे हैं. एक नई केमेस्ट्री भी लिख रहे हैं. ये दृश्य और माहौल अकल्पनीय है. ये दृश्य भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती की गवाह है. उन्होंने कहा, यह अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल एरिथमैटिक तक सीमित नहीं है. आज हम यहां एक नई हिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं और एक नई केमिस्ट्री भी. मुझे पता चला है कि यहां आने के लिए हजारों लोगों ने रजिस्ट...

ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है भारत

चित्र
नई दिल्ली, एजेंसी। साधकों की पीढ़ियों ने उसी लौ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रज्वलित किया। उन्होंने भारत और भूटान के बीच विशेष बंधन कहा कि भारत और भूटान एक को भी पोषित किया है। ' दूसरे को जितना अच्छी तरह मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री समझते हैं या एक दूसरे से जितना लोटे त्शेरिंग की उपस्थिति में कहा, कुछ साझा करते हैं, उतना विश्व में कोई भी दो देश आपस में नहीं इसके परिणामस्वरूप, हमारे साझा करते होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा उनके इतिहास, संस्कृति और मूल्यों ने एक सामान्य विश्वकि नयी दिल्ली और थिम्प अपने आध्यात्मिक परंपराओं ने हमारे दृष्टिकोण को आकार दिया है। लोगों के लिए समद्धि लाने में लोगों और राष्ट्रों के बीच अनोखे उन्होंने कहा, लोगों के रूप में हम पटगोगी हैं। मोदी ने गटां और गहरे बंधन बनाए हैं। इस महान विरासत के जीवित भटान के प्रतिष्ठित रॉयल प्रधानमंत्री ने इस बौद्ध बहुल देश में वाहक होने के लिए भाग्यशाली हैं। पा के कानों को कहा, भारत उस भूमि के लिए दनिया में कोई भी अन्य दो देश संबोधित करते हुए कहा कि यह भाग्यशाली है जहां राजकुमार एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से स्वाभा...

पाक ने बालाकोट आतंकी लॉन्चपैड को फिर से सक्रिय कर दिया विपिन रावत

चित्र
जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बालाकोट आतंकी लॉन्चपैड को फिर से सक्रिय कर दिया गया है जनरल रावत ने यह भी कहा कि लगभग 500 घुसपैठिए भारत में घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं IAF ने फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले किए और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट आतंकी लॉन्चपैड के बारे में कहा है कि 26 फरवरी को हवाई हमले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सफाया हो गया है। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए, जनरल रावत ने कहा, "बालाकोट को फिर से सक्रिय किया गया है। बालाकोट प्रभावित, क्षतिग्रस्त और नष्ट हो गया था। भारतीय वायु सेना द्वारा कार्रवाई की गई थी और अब उन्हें फिर से सक्रिय किया गया है।" जनरल बिपिन रावत ने यह भी कहा कि लगभग 500 घुसपैठिये भारत में घुसपैठ करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में मीडिया से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में धकेलने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हम जानते हैं कि संघर्ष विराम उल्लंघन से कैसे निपटा जाए। हमारी से...

बुजुर्ग को थप्पड़ मारने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड

चित्र
राजस्थान के भरतपुर में एक बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मारना एक सहायक उप पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर भारी पड़ गया. राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई जगदीश सागर को निलंबित कर दिया है. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली ने लिया. आरोपी पुलिसकर्मी विभागीय कार्य के चलते जिले से बाहर है, उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. बुजुर्ग शख्स के साथ पुलिसकर्मी ने ज्यादती क्यों की इस मामले में अधिकारी के आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा. मामले की पूरी जांच के लिए एसपी हैदर अली जैदी ने कहा था कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में पुलिस की कार्यशैली पर एक घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजस्थान पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ने बुधवार को बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बुजुर्ग शख्स जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ बाजार आया हुआ था, तभी किसी बात को लेकर वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग के साथ गाली गलौज की और फिर पुलिस वाले ने उस बुजुर्ग को जमकर थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ खाकर बुजुर...

भारत को मिला अपना पहला लड़ाकू राफेल विमान

चित्र
 नए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के नाम पर राफेल विमान का 'टेल नंबर' आरबी 01 रखा गया.  हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल में हाशिमअरा में राफेल का एक-एक स्क्वॉड्रन तैनात करेगी.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना की एक टीम के साथ 8 अक्टूबर को फ्रांस जाएंगे. अंततः भारत को फ्रांस का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल मिल ही गया. भारतीय वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को फ्रांस में दसॉ एविएशन कंपनी ने पहला राफेल सुपुर्द किया. भारत ने अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से समझौता किया था. पहले राफेल में उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग घंटे भर उड़ान भरी. गौरतलब है कि नए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया राफेल के लिए खासतौर पर प्रशिक्षण लेने फ्रांस जा चुके हैं. ऐसे में उन्हीं के नाम पर इस राफेल विमान का 'टेल नंबर' आरबी 01 रखा गया है. गौरतलब है कि राफेल विमानों की पहली खेप लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद फ्रांस जाएंगे. राजनाथ सिंह वायुसेना की एक टीम के साथ 8 अक्टूबर को फ्रांस जाएंगे. बता दें कि इसी दिन वायुसेना दिवस भी है, तो वहीं इस बार 8 अक्...

कौन है चिन्मयानंद स्वामी

चित्र
स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती विद्यार्थी जीवन से ही वे राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. वे 1991 में  भाजपा  के टिकट पर बदायूं से, 1998 में मछलीशहर और जौनपुर से 1999 में सांसद रहे. वे केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. 1984 में राम जन्मभूमि संघर्ष समिति का राष्ट्रीय संयोजक भी बने. 1976 में जेपी आंदोलन में भाग लिया, तीन बार जेल भी गए. अर्द्धकुम्भ और कुम्भ में लोगों के कल्याणार्थ अनेक शिविर लगाते हैं. उन्होंने उपनिषद दर्शन, भक्ति सुधा और पावन-पथ पुस्तकों की रचना भी की थी. मुमुक्षु आश्रम की स्थापना 1943 में पूज्य स्वामी शुकदेवानंद द्वारा की गई थी. सबसे पहले यहां संस्कृत विद्यालय बना. इसके बाद 1947 में आश्रम परिसर में दैवी संपत इंटर कॉलेज खोला गया. यह आश्रम 83 वर्ग एकड़ जमीन में फैला है और शिक्षा, दीक्षा का एक प्रमुख केंद्र है. इस आश्रम की स्थापना में शहर के बिशनचंद सेठ, शिवप्रसाद सेठ और शांति प्रसाद अग्रवाल जैसे दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों की प्रमुख भूमिका रही है. फिर आश्रम में 1964 में डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई. साल 1985 में स्वामी चिन्मयानंद ने परिसर में बीकॉम की...

जिला राजगढ़ भोजपुर पुलिस ने कट्टा एवं कारतूस किए जप्त, एक आरोपी को लिया हिरासत में

चित्र
जिला राजगढ़ भोजपुर पुलिस ने कट्टा एवं कारतूस किए जप्त, एक आरोपी को लिया हिरासत मे -        पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार - माइनर एक्ट के अभियान के तहत भोजपुर पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं कारतूस सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है इस सफलता में जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में भोजपुर थाना प्रभारी  एवं उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आग्नेय शस्त्र एवं कारतूस जप्त करने में सफलता हासिल की है श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में थाना प्रभारी भोजपुर श्री भान सिंह प्रजापति एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/09/2019 को रोशन लाल पिता किशनलाल तवर उम्र 50 साल निवासी झलामड़िया, थाना भोजपुर को साप्ताहिक हाट बाजार सेमली कला से पकड़ा था जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा 315 बोर तथा 1 नग जिंदा कारतूस मिला, वैध दस्तावेज तलब करने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, आरोपी का कृत्य अपराधिक पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थान...

2020 ऑस्कर अवार्ड के लिए 'गली बॉय' को किया गया नॉमिनेट

चित्र
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' को 92 वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है, जो अगले साल 9 फरवरी को होने वाला है। जोया अख्तर के निर्देशन में मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स विवियन फर्नांडिस उर्फ ​​डिवाइन और नावेद शेख उर्फ ​​नाइजी के जीवन से प्रेरणा मिलती है और यह भारत में भूमिगत रैप आंदोलन के आसपास घूमता है। इस खबर की घोषणा ट्विटर पर फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर ने की। उन्होंने लिखा, "गली बॉय को 92 वें ऑस्कर अवार्ड्स में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।" 'गली बॉय' में कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज के साथ आलिया भट्ट ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। फिल्म को साउथ कोरिया के बुकहीन इंटरनैशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फिल्म के लिए NETPAC अवार्ड सहित कई प्रशंसा मिल चुकी है; इस साल अगस्त में मेलबोर्न के भारतीय महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म।

सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है ट्रोल, नही पता हनुमान किसके लिए लाए थे संजीवनी बूटी

चित्र
  बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार रात 'केबीसी 11' के वीकली स्पेशल एपिसोड 'कर्मवीर' में नजर आईं। वे वहां बाड़मेर, राजस्थान की रूमादेवी की मदद के लिए पहुंची थीं, जिन्होंने कसीदाकारी के काम को नया मुकाम देकर करीब 22 हजार महिलाओं की जिंदगी संवारी है। रूमा की कहानी सुनकर और उनसे प्रभावित होकर सोनाक्षी मदद के लिए गई थीं। लेकिन इस दौरान उनका कमजोर सामान्य ज्ञान देख लोग हैरान रह गए। खासकर रामायण से जुड़े एक प्रश्न की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आसान सा सवाल बिना लाइफलाइन के न दे सकीं दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी और रूमा देवी से पूछा था:-रामायण के मुताबिक, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? A)  सुग्रीव B)  लक्ष्मण C)  सीता D)  राम इस सवाल के जवाब पर सोनाक्षी इस कदर अटकीं कि सही जवाब (लक्ष्मण) देने के लिए उन्हें लाइफलाइन 'आस्क दि एक्सपर्ट' का सहारा लेना पड़ा। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं और आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके परिवार का परिचय देते हुए लिखा है, 'सोनाक्षी का परिवार शत्रुघ्न सिन्हा (प...

इंदौर हनी ट्रैप/ नरसिंहगढ़ की रहने वाली मोनिका बोली मुझे सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने मुझे फसाया

चित्र
हनीट्रैप गैंग के साथ पकड़ाई बीएससी की छात्रा मोनिका यादव ने पुलिस से पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया। उसका गुस्सा सरगना आरती दयाल पर भी फूटा और कहा कि उसका रौब देखकर मैं प्रभावित हो गई और नौकरी के चक्कर में उससे जुड़ गई। उसने कमरे में कब वीडियो बना लिया, पता नहीं चला। उसके कारण जीवन बर्बाद हो गया। छात्रा के अनुसार आरती मैडम से मेरी दोस्ती 6 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी। उनकी प्रोफाइल देखने के बाद मैं उनसे जुड़ गई, क्योंकि मैं भोपाल के एक होस्टल में रहकर पढ़ाई करती हूं। गरीब परिवार से हूं और पिता नरसिंहगढ़ में किसान हैं। मुझे नौकरी की जरूरत थी। इसलिए मैंने आरती मैडम से मदद मांगी। मैडम ने मुझे भोपाल के एक होटल में निगम इंजीनियर हरभजन सिंह से मिलवाया। फिर इंजीनियर दो-तीन बार और भोपाल आए। वहां मुझसे होटल में मिले। पहले मेरे साथ आरती मैडम कमरे में रहती थी और इंजीनियर के आते ही चली जाती थी। वैसे इंजीनियर से वे इसके बदले में क्या डिमांड करती थी, ये वे ही जाने, लेकिन इंजीनियर ने एक बार मुझे आठ हजार रुपए दिए थे। मैं अफसर बनने का सपना लेकर भोपाल आई थी, पर आरती से दोस्ती में सब बर्बाद हो गया। उससे ...

अतिवर्षा से नष्ट हुई फसलों को लेकर विधायक नरसिंहगढ़ राज्यवर्धन सिंह ने एस डी एम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

चित्र
अतिवर्षा से होने वाली भारी तबाही को लेकर विधायक महोदय महाराज राज्यवर्धन सिंह जी द्वारा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सोपा जिसमे किसानों हो होने वाले नुकसान का भुगतान हो जिसमें मकान पशु फसल आदि को लेकर ज्ञापन सोपा साथ ही प्रत्येक किसान को 40 हजार रुपये हेक्टेयर के मान से सभी किसानों को मुआवजा मिले ऐसी सरकार से मांग की गई जिसमें नरसिंहगढ़ विधानसभा के हजारों किसान उपस्तिथ हुए। ज्ञापन में उपस्तिथ भजपा मंडल अध्यक्ष रमेश जी मालवीय, लक्ष्मीनारायण जी पचवर्या,जगदीश जी जागीरदार लक्ष्मण सिंह जी राणा ,राधेश्याम जी पचवर्या,युवराज विश्वप्रताप सिंह जी, पवन जी शर्मा, महेश जी भावसार दिगपाल सिंह जी कृष्णपाल सिंह मेजर बना,सत्येन्द्र सिंह राठौड़ राधेशयम राजपूत संजय सिंह इकलेरा,जसवन्त सिंह,मनफूल सिंह घनश्याम जी जाटव, देवीप्रसाद जी झाडला, गंगा प्रसाद चंद्रवंशी,रमेश जी चंद्रवंशी, रामेन्द्र सिंह परमार, सुरेश यादव राजेन्द्र बाथम अनिल जी बिहानी अनिल माहेश्वरी राहुल शिवहरे संजय सिसोदिया कैलाश मीणा, प्रताप सिंह, नारायण सिंह जी यादव भारत सिंह जी यादव  बाबूलाल जी इकलेरा पिरु लाल जी तलेन आदि

मध्य प्रदेश का बहुचर्चित हनीट्रैप मामला

चित्र
. नेताओं और अफसरों को ब्लैकमेल करने के मामले में पांच महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार इंदौर नगर निगम इंजीनियर की एफआईआर के बाद ही पूरा मामला सामने आया इनके पास से 14 लाख रुपए केस, लैपटॉप- एसयूवी और आठ सिम बरामद पुलिस को इनके पास से नेताओं और अफसरों के एक दर्जन वीडियो भी मिले   नेताओं और अफसरों को अश्लील वीडियो के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक पूर्व सांसद कीआत्महत्या कीकोशिश करनेकी बात भी सामने आईहै। इंदौर और भोपाल से गिरफ्तार महिलाओं को राजनेताओं, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व सांसदों के साथ कई अफसरों के घरों पर अक्सर देखा गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के जाल में फंसकर एक पूर्व सांसद ने खुदकुशी कोशिश की थी, जिसके बाद उनकी पार्टी ने उन्हें विवाद से बाहर निकाला। पुलिस ने इस मामले में अब तक भोपाल और इंदौर से पांच महिलाओं और एक ड्राइवर (कुल 6) को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह काएक छात्रा के साथ बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए की मांग कर रही थीं। निगम के इंजीनियर को ब्लैकमेल करने की एकमात्र एफआईआर से ही सबकुछ सामने आय...

इमरान पाक की अर्थव्यवस्था तो तबाह कर सकते हैं, हमें क्षति पहुंचाने की हिम्मत नहीं: भारतीय राजदूत

चित्र
.   अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा- कश्मीर दोबारा पटरी पर लौटा, इमरान के लिए यह मानना मुश्किल उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाक की पड़ोसी देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों पर गौर करना चाहिए   जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान इस मुद्दे को यूएन में उठाने की बात भी कह चुके हैं। इसी बीच अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि इमरान के लिए यह मानना काफी कठिन है कि कश्मीर दोबारा विकास के रास्ते पर लौट आया है। इमरान के पास पूरे अधिकार हैं कि वे पाक की अर्थव्यवस्था को जमींदोज कर दें, लेकिन उनमें भारत को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं है। भारतीय राजदूत ने न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखे आर्टिकलमें कहा, “इमरान की सरकार में पाकिस्तान लगातार आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहां महंगाई 5 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है। उसका कर्ज जीडीपी से ज्यादा हो गया है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से उसे 22वीं बार बेलआउट पैकेज की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसकी पड़ोसी देश को नुकसान पहुं...

अर्थव्यवस्था / घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटकर 22% होगा; बाजार खुश, सेंसेक्स में 2250 अंक का उछाल

चित्र
गोवा.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए आज अहम घोषणाएं कीं। गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों के जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू कंपनियों और नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए अध्यादेश के जरिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाया जाएगा। घरेलू कंपनियां अगर अन्य कोई छूट नहीं लेती हैं तो उन्हें सिर्फ 22% टैक्स देना होगा। सरचार्ज और सेस मिलाकर प्रभावी टैक्स दर 25.17% होगी। कॉर्पोरेट टैक्स की मौजूदा दर 30% है। सेस और सरचार्ज मिलाकर 34.94% टैक्स लगता है। यानी नई दरों के मुताबिक कंपनियों की टैक्स देनदारी करीब 10% घट जाएगी। सीतारमण ने कहा कि कोई कंपनी अगर अभी छूट ले रही है तो वह टैक्स हॉलिडे की एक्सपायरी के बाद कम टैक्स दरों का विकल्प चुन सकेगी। नई टैक्स दरें 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स की नई दरें दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे कम होंगी।  नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर सिर्फ 15% टैक्स लगेगा सीतारमण ने बताया कि 1 अक्टूबर के बाद बनने वाली घरेलू मैन्युफैक्चर...

Google Pay के लिए भारत में लॉन्च हुआ टोकनाइज्ड कार्ड, जानें कैसे करेगा काम

चित्र
गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल ने गूगल पे के लिए कई नई सेवाओं की जानकारी दी है. Google For India कंपनी का सालाना इवेंट है जिसे भारत में आयोजित किया जाता है. इस बार नई दिल्ली में आयोजित Google For India इवेंट में कंपनी Google Pay की सफलता के बारे में बताया  है और साथ ही कुछ नई सर्विस का भी ऐलान किया है. Google Pay के बारे में बात करते हुए कहा गया कि कंपनी ने भारत में सफलता हासिल की है. सिर्फ दो साल में 17 मिलियन से बढ कर 918 मिलियन हो गए हैं. ये ट्रांजैक्शन UPI के जरिए किए गए हैं. Google भारत में Tokanized Card लॉन्च कर रही है. ये आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का डिजिटल टोकन तैयार करता है. इसके बाद इसे आप गूगल पे पर ऐड कर सकते हैं. इसे फास्ट ट्रांजैक्शन के लिए यूज किया जा सकता है. 2,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए आपको पिन की भी जरूरत नहीं होगी. इसे Bharat QR पर यूज किया जा सकता है. मर्चेंट के डिवाइस पर टैप करके इसे यूज किया जा सकता है. एक बात ध्यान रखें कि ये कोई फिजिकल कार्ड नहीं है. टोकनाइज्ड कार्ड भारत में अगले कुछ हफ्ते में शुरू किया जाएगा. ये एक तरह का वर्चुअल कार्ड होगा...