बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी खिलवाड़,आंगनवाड़ी में वितरित की जाने वाली खीर तैरती पाई गई ढेरों इल्लियां
*बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी खिलवाड़ आंगनवाड़ी में वितरित की जाने वाली खीर तैरती पाई गई ढेरों इल्लियां नरसिंहगढ़। एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बच्चों को वितरित किए जाने वाले खाने में भारी मात्रा में अनियमितताएं देखने को मिल रही है मामला महिला बाल विकास विभाग से जुड़ा हुआ है जहां आए दिन बड़ी- बड़ी लापरवाहिया आंगनवाड़ी केंद्र पर समूह संचालकों के द्वारा की देखी जा रही है लगातार बच्चों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड किया जाना आम बात हो गई है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वार्ड क्रमांक 12 मैं आज देखने को मिला जहां समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर बाटी गई थी।जब कुछ बच्चे अपने घर लेकर पोहचे तो घर वालों ने खीर में बड़ी संख्या में इल्लियों को तैरता पाया। जब इसकी शिकायत आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद सहायिका से की गई तो बात को टालने लगी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ दरअसल सहायिका द्वारा बच्चो को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को चेक ही नही किया गया था ओर उसका वितरण बड़ी मात्रा मैं बच्चो को कर दिया गया था। स्वाहा स...