अतिवर्षा से नष्ट हुई फसलों को लेकर विधायक नरसिंहगढ़ राज्यवर्धन सिंह ने एस डी एम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

अतिवर्षा से होने वाली भारी तबाही को लेकर विधायक महोदय महाराज राज्यवर्धन सिंह जी द्वारा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सोपा जिसमे किसानों हो होने वाले नुकसान का भुगतान हो जिसमें मकान पशु फसल आदि को लेकर ज्ञापन सोपा साथ ही प्रत्येक किसान को 40 हजार रुपये हेक्टेयर के मान से सभी किसानों को मुआवजा मिले ऐसी सरकार से मांग की गई जिसमें नरसिंहगढ़ विधानसभा के हजारों किसान उपस्तिथ हुए। ज्ञापन में उपस्तिथ भजपा मंडल अध्यक्ष रमेश जी मालवीय, लक्ष्मीनारायण जी पचवर्या,जगदीश जी जागीरदार लक्ष्मण सिंह जी राणा ,राधेश्याम जी पचवर्या,युवराज विश्वप्रताप सिंह जी, पवन जी शर्मा, महेश जी भावसार दिगपाल सिंह जी कृष्णपाल सिंह मेजर बना,सत्येन्द्र सिंह राठौड़ राधेशयम राजपूत संजय सिंह इकलेरा,जसवन्त सिंह,मनफूल सिंह घनश्याम जी जाटव, देवीप्रसाद जी झाडला, गंगा प्रसाद चंद्रवंशी,रमेश जी चंद्रवंशी, रामेन्द्र सिंह परमार, सुरेश यादव राजेन्द्र बाथम अनिल जी बिहानी अनिल माहेश्वरी राहुल शिवहरे संजय सिसोदिया कैलाश मीणा, प्रताप सिंह, नारायण सिंह जी यादव भारत सिंह जी यादव  बाबूलाल जी इकलेरा पिरु लाल जी तलेन आदि


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य