संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नरसिंहगढ़ कांग्रेस ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई 

चित्र
  नरसिंहगढ़  31 अक्टूबर  को आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती गुरुवार प्रात 11:00 बजे लेन मोहल्ला कांग्रेस कार्यालय पर बनाई गई इस दिन हमारे देश के इतिहास में देश की बेटी पूर्व प्रधान मंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस एवं  देश के पथ प्रदर्शक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती  है।       कांग्रेस पार्टी जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है,राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान करना सर्वोपरि है, कांग्रेस  पार्टी का इतिहास अपने देश के लिए दिए गए बलिदानों से भरा पड़ा है। 31 अक्टूबर  बलिदान की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस को मनाते है साथ ही देश की अखंडता एवम एक रूपता को पिरोने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती  पर प्रकाश डाला इंदिरा गांधी  दृष्टिसंपन्न ऊर्जावान तेजस्वी आत्मविश्वासी और प्रगतिगामी नेता थी जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय नक्शे में एक मजबूत सक्षम और निर्णय लेने के राष्ट्र के रूप में  प्रसारित क...

स्वयं के मकान पर विद्युत साज-सज्जा ना कराते हुए शहीद स्मारक जय स्तंभ पर कराई आकर्षक विद्युत साज-सज्जा 151 मिट्टी के दीपक जलाकर दिया शांति का पैगाम

चित्र
नरसिंहगढ़। युवा जो ठान लेता है करके दिखा देता है की तर्ज पर पिछले 5 वर्षों से लगातार मेहनत करने वाले राजू मेहर ने दीपावली के शुभ अवसर पर स्वयं के मकान पर विद्युत साज-सज्जा ना कराते हुए जय स्तंभ पर आकर्षक विद्युत सज्जा कराई गई एवम 151 मिट्टी के दीपक जलाकरशांति का पैगाम दिया। जिससे यहां का नजारा आम नागरिकों को आकर्षित कर रहा था। जय स्तंभ के आसपास तार फेंसिंग, नल लगाने को लेकर नगर पालिका के कई चक्कर काटने के पश्चात युवा द्वारा तत्कालीन एसडीएम ऋषि गर्ग जी के समक्ष नल लगवाने की गुहार लगाई गई थी तब कहीं जाकर पालिका द्वारा निशुल्क नल लगाया गया था। उसी नल के द्वारा प्रतिदिन खूबसूरत फूल के पौधों में पानी देने का कार्य भी राजू मैहर ड्यूटी की तरह करते  है। जिसके चलते यहां  सुंदर बगीचा तैयार हो गया है। अब सूरजपोल मुक्तिधाम में लगाए 151 पौधे सूरजपोल स्थित श्मशान घाट मैं स्वयं के व्यय पर 151 पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कार्य राजू द्वारा किया गया है । इस उन्होंने हमें बताया कि जिस प्रकार जय स्तंभ पर गर्मी में पानी देकर पेड़ पौधे को बड़ा किया गया ठीक उसी तरह श्मशान घाट में आने वाले समय में सभी ...