नरसिंहगढ़ कांग्रेस ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
नरसिंहगढ़
31 अक्टूबर को आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती गुरुवार प्रात 11:00 बजे लेन मोहल्ला कांग्रेस कार्यालय पर बनाई गई इस दिन हमारे देश के इतिहास में देश की बेटी पूर्व प्रधान मंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस एवं देश के पथ प्रदर्शक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है।
कांग्रेस पार्टी जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है,राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान करना सर्वोपरि है,
कांग्रेस पार्टी का इतिहास अपने देश के लिए दिए गए बलिदानों से भरा पड़ा है।
31 अक्टूबर बलिदान की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस को मनाते है साथ ही देश की अखंडता एवम एक रूपता को पिरोने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर प्रकाश डाला इंदिरा गांधी दृष्टिसंपन्न ऊर्जावान तेजस्वी आत्मविश्वासी और प्रगतिगामी नेता थी जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय नक्शे में एक मजबूत सक्षम और निर्णय लेने के राष्ट्र के रूप में प्रसारित किया और कामयाब हुई भारत की वहां अजीम शख्सियत जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्यार से इंदु कहते थे सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया, उनके पथ पर चलने का संकल्प दिलाया गया
कार्यक्रम में
पूर्व विधायक गिरीश भंडारी जे पी अग्रवाल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपालदास महेश्वरी , नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुबीन खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष समिता झवर, पार्षद कैलाश सैन, भूपेश भंडारी, घीसालाल मेहर , कांतिलाल जैन, शकील अहमद, रवि परिहार युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष मालवीय, एनएसयूआई अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उमठ, अंकिता जोशी, कुलदीप दांगी, राम सिंह जाटव, लईक अंसारी, पप्पू चंदेल, जगदीश नागर, लोकेश साहू, जिप्पी वर्मा , दिलीप गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह परिहार, सुरेश वैष्णव सोनू, मुबारिक मंसूरी, बद्रीलाल तंवर, जगदीश सैन, मनोज महावर
आदि मौजूद थे