स्वयं के मकान पर विद्युत साज-सज्जा ना कराते हुए शहीद स्मारक जय स्तंभ पर कराई आकर्षक विद्युत साज-सज्जा 151 मिट्टी के दीपक जलाकर दिया शांति का पैगाम


नरसिंहगढ़। युवा जो ठान लेता है करके दिखा देता है की तर्ज पर पिछले 5 वर्षों से लगातार मेहनत करने वाले राजू मेहर ने दीपावली के शुभ अवसर पर स्वयं के मकान पर विद्युत साज-सज्जा ना कराते हुए जय स्तंभ पर आकर्षक विद्युत सज्जा कराई गई एवम 151 मिट्टी के दीपक जलाकरशांति का पैगाम दिया। जिससे यहां का नजारा आम नागरिकों को आकर्षित कर रहा था। जय स्तंभ के आसपास तार फेंसिंग, नल लगाने को लेकर नगर पालिका के कई चक्कर काटने के पश्चात युवा द्वारा तत्कालीन एसडीएम ऋषि गर्ग जी के समक्ष नल लगवाने की गुहार लगाई गई थी तब कहीं जाकर पालिका द्वारा निशुल्क नल लगाया गया था। उसी नल के द्वारा प्रतिदिन खूबसूरत फूल के पौधों में पानी देने का कार्य भी राजू मैहर ड्यूटी की तरह करते  है। जिसके चलते यहां  सुंदर बगीचा तैयार हो गया है।


अब सूरजपोल मुक्तिधाम में लगाए 151 पौधे


सूरजपोल स्थित श्मशान घाट मैं स्वयं के व्यय पर 151 पौधे लगाकर वृक्षारोपण का कार्य राजू द्वारा किया गया है । इस उन्होंने हमें बताया कि जिस प्रकार जय स्तंभ पर गर्मी में पानी देकर पेड़ पौधे को बड़ा किया गया ठीक उसी तरह श्मशान घाट में आने वाले समय में सभी 151 पौधों को विकसित किया  जाएगा। और आने वाले समय में जयस्तंभ की तरह ही सूरजपोल शमशान घाट हरियाली में तब्दील होगा। 



नगरपालिका का काम युवा ने कर दिखाया



 जय स्तंभ नगरपालिका नरसिंहगढ़ द्वारा विकसित किया जाना चाहिए था। और उसी के द्वारा आकर्षित विद्युत साज-सज्जा कराई जाना चाहिए थी। परंतु राजू मेहर द्वारा स्वयं के व्यय से दीपावली जैसे अवसर पर आकर्षक विद्युत सज्जा व दीपक जलाए जाकर आम नागरिकों को शांति का संदेश दीपक जलाकर देशभक्ति का परिचय दिया। ऐसे में नगर पालिका एवं अन्य संस्थाएं जो प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कर खूब वाहवाही बटोरती है तथा समाचार पत्रों में अपने फोटो छपवा कर अपने कार्य की इतिश्री करलेति है। ऐसी संस्थाओं को युवा राजूमैहर से सीख लेना चाहिए जो  निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन अपने कार्य में लगा रहता है। ऐसे निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले युवा को नगरपालिका द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए जिससे अन्य युवा साथी भी ऐसे युवक से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में लगने का साहस बढ़ाएं परंतु जो कार्य नगरपालिका को करना था वह कार्य राजू मेहर ने करके दिखाया। अभी तक नगरपालिका में पदस्थ अधिकारीयो द्वारा फर्जी बिल बाउचरों के माध्यम से राशि निकाल कर अपना घर भरने का कार्य तो किया परंतु सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों में कोई रुचि नहीं दिखाई जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हम सभी नगरवासी भुगत रहे हैं। क्योंकि अधिकारी आता है और कुछ दिन भ्रष्टाचार रूपी फसल को काटकर वापस पंछी की तरह दूसरे स्थान पर उड़ जाता है। उसे नगर से क्या वास्ता यही सिख हमारे और युवाओं के लिए बहुत है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य