मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितताए बच्चों को नही परोसी जारही सब्जी
मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितताए --------------------------------------- बच्चों को नही परोसी जारही सब्जी---------------------------- शासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना चलाई जा रही है जिसको शासकीय मशीनरी द्वारा योजनाओं को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है। मामला ब्यावरा तहसील के लोदीपुरा गांव स्थित प्रायमरी स्कूल में बच्चो को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन नही मिल पारहा है। नाही बच्चों को मीनू अनुसार भोजन दिया जाता है मीनू अनुसार मंगलवार के दिन पूरी के साथ खीर हलवा मूंग बड़ी व आलू टमाटर की सब्जी दी, जाना चाहिए लेकिन स्कूल संचालक द्वारा ही वितरण किए जाने वाले भोजन में बच्चो को सब्जी भी नही परोसी जारही है। मंगलवार को हमारी टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया तब पता चला कि स्कूली बच्चो को खीर-पूड़ी तो दी जारही थी लेकिन उसके साथ सब्जी का वितरण नही किया गया। स्कूल में खाना बनाने वाली समूह की महिलाओ ने बताया कि कभी कभार सब्जी नही लाए जाने पर बच्चो को सब्जी का वितरण नही हो पाता है। जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षक कल्लूलाल जुनावाल द्वारा ही स...