मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितताए बच्चों को नही परोसी जारही सब्जी

मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितताए ---------------------------------------
बच्चों को नही परोसी जारही सब्जी----------------------------



 शासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना चलाई जा रही है जिसको शासकीय मशीनरी द्वारा योजनाओं को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है। मामला ब्यावरा तहसील के लोदीपुरा गांव स्थित प्रायमरी स्कूल में बच्चो को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन नही मिल पारहा है। नाही बच्चों को मीनू अनुसार भोजन दिया जाता है  मीनू अनुसार मंगलवार के दिन पूरी के साथ खीर हलवा मूंग बड़ी व आलू टमाटर की सब्जी दी, जाना चाहिए लेकिन स्कूल संचालक द्वारा ही वितरण किए जाने वाले भोजन में बच्चो को सब्जी भी नही परोसी जारही है। मंगलवार को हमारी टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया तब पता चला कि स्कूली बच्चो को खीर-पूड़ी तो दी जारही थी लेकिन उसके साथ सब्जी का वितरण नही किया गया। स्कूल में खाना बनाने वाली समूह की महिलाओ ने बताया कि कभी कभार सब्जी नही लाए जाने पर बच्चो को सब्जी का वितरण नही हो पाता है। जानकारी के अनुसार  स्कूल शिक्षक कल्लूलाल जुनावाल द्वारा ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन का वितरण करवाया जाता है। मंगलवार को उक्त शिक्षक स्कूल में उपस्थित भी नही थे। अन्य शिक्षको ने बताया कि वह अवकाश पर है। गौरतलब है कि नरसिंहगढ़, ब्यावरा सहित आसपास क्षेत्र के सरकारी स्कूलो में इसी तरह की अनियमित्ताऐ व्याप्त है, लेकिन शिक्षा विभाग का इस और कोई ध्यान नही है। 
छोटे बच्चे से ही दिलवाए जाते हैं बर्तन ----------------------------------------
स्कूल में बच्चों की संख्या के हिसाब से मध्यान भोजन  बनता है। लेकिन विगत एक महीने की  बच्चे की उपस्थिति के अनुसार स्कूल में कम बच्चे आते हैं। फिर भी समूह संचालक कागजी खानापूर्ति कर पूरा पैसा का बिल वाउचर लगाकर शासन को चूना लगा रहे हैं स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद छोटे बच्चे ही बर्तन साफ  करते नजर आए। जब छोटे बच्चो से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने प्रतिदिन इसी तरह बर्तन साफ  किए जाने की बात कही। हालांकि इस मामले में स्कूली शिक्षक कुछ भी कहने से बचते नजर आए। क्या स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते इसी प्रकार शिक्षक गण मध्यान भोजन समूह दूसरों के नाम से चलाते रहेंगे   
-----------इनका कहना है ----------
फिलहाल में अवकाश पर हॅू। मंगलवार को खीर के साथ बच्चे सब्जी नही खाते इसलिए सब्जी नही बनाई जाती है। 
कल्लूलाल जुनावाल 
शिक्षक प्रा विद्यालय लोदीपुरा


मैं अभी राजगढ़ मीटिंग में हूं आपसे बाद में बात करता हूं
कैलाश दांगी 
बीआरसी ब्यावरा जिला राजगढ़


 संकल्प मिश्रा रिपोर्ट


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य