निर्धारित दर पर ही किसानों को मिले यूरिया :-कलेक्टर राजगढ़
निर्धारित दर पर ही किसानों को मिले यूरिया :-कलेक्टर
यूरिया खाद किसानों को समय पर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर द्वारा कृषि मार्केटिंग तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा किसानों को समय पर यूरिया मिले उचित मूल्य पर मिले इस बात की निगरानी करें और जो भी उर्वरक डीलर उचित दाम 266.50 से अधिक दाम पर यूरिया बेचता पाया जाए उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एस.डी.एम. से कहा कि रासायनिक उर्वरक के डीलरों के स्टॉक चेक करें। सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध हो सके इस बात के लिए व्यवस्था बनाएं कलेक्टर द्वारा मीटिंग के दौरान ही यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भोपाल स्तर पर बात की ।