5 किलो देसी गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से कर रहा था आस पास छेत्रो में सप्लाई
जिला राजगढ के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान प्रदीप शर्मा के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसौदिया तथा एसडीओपी महोदय नरसिंहगढ श्री एन.एस. बैस के सशक्त मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की बारदातों पर अंकुश लगाने हेतु बार-बार निर्देश दिये गये।
दिनांक 22-23.12.19 की मध्य रात्री में मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति आसमानी रंग की शर्ट पहने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला लिये हुये गाँजा रखकर छात्रावास तिराहा कंतोडा रोड नरसिंहगढ के पास बेंचने के लिये खडा है, मुखविर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों व श्रीमान नागेन्द्र सिंह बैस एसडीओपी नरसिंहगढ के मार्गदर्शन एक टीम का गठन कर मुखविर की सूचना पर रवाना किया। गया जो मुखविर द्वारा बताये स्थान छात्रावास तिराहा कंतोडा रोड पर पंहुचे जहां पर एक व्यकति आसमानी शर्ट पहने बिजली के खंबे के नीचे हाथ मे सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला लिये खडा दिखा जो पुलिस को आता देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह टीम की मदद से रोका व नाम पता पूछने पर अपना नाम चन्द्रमोहन धाकड़ पिता गुलाब सिंह धाकड़ उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुवाया थाना बैरसिया जिला भोपाल का रहने वाला बताया हाथ मे लिये प्लास्टिक के थैले को चैक किया जिसमे 05 किलो मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया व आरोपी चन्द्रमोहन धाकड़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पी.आर. हेतु पेश किया गया है। माननीय न्यायलय द्वारा दो दिन का पी.आर. प्राप्त किया है जिससे जप्त गांजे संबंध मे आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज, उनि रमाकांत उपाध्याय, प्रआर 602 राजेन्द्र सिंह , आर 461 मनोज सिंह, आर 07 गब्बर सिंह, सैनिक 323 फूल सिंह की अहम भूमिका रही।