गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी- हिंसा और फेक न्यूज पर लगाम लगाएं


 


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे बावल के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हिंसा रोकने, जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा सोशल मीडिया पर ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ कार्रवाई को करने को कहा जिनसे हिंसा भड़क सकती है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। संसद ने पिछले सप्ताह ही नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी जो राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून बन गया।


मंत्रालय ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने की घटनाओं के मद्देनजर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया गया है। परामर्श में कहा गया, ''यह जरूरी है कि हिंसा रोकने, नागरिकों की जान की हिफाजत करने और संपत्तियों को नुकसान होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं।


राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन से कानून व्यवस्था, शांति और अमन-चैन बनाये रखने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया गया है। परामर्श के अनुसार, ''उनसे सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य