माध्यमिक विद्यालय गादिया प्रतिभा पर्व के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया में प्रतिभा पर्व के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई जैसे दौड़ लंगडी दौड़ कबड्डी खो खो कुर्सी रेस एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया बाल सभा के आयोजन के ठीक उपरांत विद्यार्थियों के रिजल्ट को एसएमसी अध्यक्ष व पालकों के मध्य के मध्य शेयर किया गया कक्षा 1 से 8 तक प्रथम द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पेन पेंसिल स्केच पेन मोम कलर जमेट्री बॉक्स आदि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए विभिन्न कक्षाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिए गए कबड्डी व खो-खो की विजेता टीमों को एक साथ पुरस्कृत कर उन्हें पेन और कापियां उपहार स्वरूप दी गई कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि चैन सिंह कुशवाह एसएमसी अध्यक्ष मेवाराम वर्मा श्री ग्यारसी राम जी विद्यालय प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी भिलाला मैडम श्रीमती छाया खुजनेरी अर्चना जाटव तेज सिंह कुशवाह चंद्र सिंह नगर श्रीमती डिंपल तोमर राजीव शर्मा सुषमा सोनी सीमा पालीवाल प्राथमिक खंड प्रधानाध्यापक जीतमल भिलाला ब्रजबाला विजयवर्गीय और पालक गण मौजूद थे खेल प्रतियोगिताएं शिक्षक योगेश शुक्ला द्वारा कराई गई बाल सभा का संचालन योगेश शुक्ला ने किया