नरसिंहगढ़ में वर्षों से निवास रत लोहा पीटा समाज प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित जबकि जिले में अधिकांश जगह मिल चुके हैं आवास


नरसिंहगढ़। सरकार जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मना रही हैवही आजादी के 72 वर्ष बीतने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोहा पीटा समाज नगर के संजय नगर में 125 वर्षों से झोपड़ियों में निवासरत लोहा पीटा समाज को सरकार की मूलभूत सुविधा मैं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते हुए आज तक नहीं मिल पाया प्रधानमंत्री आवास झोपड़ी पर पन्नी की छत्तर में दिन गुजरते है।  जिस जगह समाज के मकान बने हैं वहां से अधिकतर बड़े-बड़े अधिकारियों नेताओं का निकलना होता है  फिर भी इन लोगों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है



अभी तक नहीं मिला प्रधानमंत्री योजना का लाभ



प्रधानमंत्री का सपना है 2022 तक सब गरीबों को पक्का मकान मिले लेकिन लोहा पीटा समाज के एक भी परिवार को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला जबकि नगर में सैकड़ों मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन गए हैं या बन रहे हैं लेकिन लोहा पीटा समाज बरसों से नगर में निवासरत है समाज का यहावर्ग नगर के वार्ड नो और 12 में निवास करता है। अधिकतर लोग प्रधानमंत्री आवास मजदूर पंजीयन कई लोग तो राशन तक से वंचित हैं। ऐसे में सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जारही योजना को जरूरतमंदों तक सुचारू रूप से नहीं पहुंचना एक विडंबना ही कहा जा सकता है।--
वोट देते हैं पर योजना का लाभ नहीं मिलता
जगदीश लोहा बेटा ने बताया मेरे परिवार में 6 सदस्य लेकिन नगरपालिका द्वारा 5 किलो राशन महीने भर में दिया जाता है। जबकि मेरे पास समग्र आईडी में सभी सदस्यों के नाम जुड़े हैं। मुझे बार-बार नगर पालिका द्वारा इधर-उधर बताया जारहा है 5 किलो राशन में मेरे परिवार का कैसे गुजारा करूं
कई बच्चे स्कूल तक जाने से वंचित---------------------------
सरकार द्वारा हमेशा संदेश दिया जाता है। सब पढ़े सब बढ़े लेकिन समाज के अधिकतर बच्चे स्कूल तक से वंचित रह जाते हैं। वहि कल्लू लोहा पीटा ने बताया कि हमारे करीब 100 बच्चे यही निवासरत हैं। आधे बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। हमारे पास ना तो खेती ना मकान हम अधिकतर काम धंधे के चलते बाहर जाते रहते हैं। फिर टापरी में किसके भरोसे और कैसे छोड़ दे छोटे-छोटे बच्चों को  जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास से लेकर शिक्षित करने का बीड़ा उठाया हुए हैं फिर भी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारीयों की लापरवाही कार्यप्रणाली के चलते हुए गरीब बेसहारा असहाय व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ ना मिलते हुए अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है यह जांच का विषय है क्या प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे। सी के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य