2020 नव वर्ष के पहले दिन रामलला को लगा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को वर्ष 2020 के पहले दिन 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। यह भोग रामलला के एक भक्त ने अपनी मुराद पूरी होने के फलस्वरुप लगाया। इस भक्त ने मनौती मांगी थी कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामजन्मभूमि के पक्ष में आएगा तो वह रामलला को 56 प्रकार के विविध व्यंजनों का भोग लगाएंगे। साल के पहले दिन भोग लगाने के लिए उन्होंने रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास से आग्रह किया था। मालूम हो कि अयोध्या के वैष्णव मंदिरों में रामजन्मभूमि अकेला ऐसा मंदिर है जहां सुप्रीम कोर्ट का आदेश चलता है। कोर्ट के आदेशानुसार नियुक्त अधिकृत व्यक्ति/रिसीवर ही व्यवस्था करते हैं। यह स्थिति नौ नवम्बर के पूर्व तक कायम थी। उसके पीछे सबसे बड़ा कारण रामलला की सुरक्षा का था। इसके चलते जिला प्रशासन लड्डू व पेड़े का भोग-प्रसाद भी अंदर ले जाने की इजाजत दर्शनार्थियों को नहीं देता है। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता के लिहाज से अधिग्रहीत परिसर में मिश्री ले जाने की ही इजाजत दी है। इसके पहले हैदराबादी नवाब ने यहां तत्कालीन रिसीवर/मंडलायुक्त की इजाजत से रामलला को 51 किलो लड्...