दो नवनिर्मित थाना भवनों का उद्घाटन, मलावर एवं सुठालिया को मिली सौगात, नवीन भवन में शुरू होगी कार्यवाही
जिला राजगढ़ में दो नवनिर्मित थाना भवनों का उद्घाटन, मलावर एवं सुठालिया को मिली सौगात, नवीन भवन में शुरू होगी कार्यवाही, जिला राजगढ़,
जिले में लंबे समय से चल रहा इंतजार आज समाप्त हुआ और जिले के दो थानों के लिए नवनिर्मित भवन का आज उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
उद्घाटन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री कमलनाथ जी, गृह एवं जेल विभाग मंत्री माननीय श्री बाला बच्चन जी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री माननीय श्री तुलसीराम सिलावट जी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री जयवर्धन सिंह जी, माननीय कानून एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा जी, माननीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री लाखन घनघोरिया जी, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश पुलिस श्री वीके सिंह, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/प्रबंध संचालक मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम श्री संजय व्ही माने, एवं विभिन्न वरिष्ठ मंत्री गण एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय कार्यक्रम में वीडियो स्क्रीन के माध्यम से ब्यावरा विधायक श्री गोवर्धन दांगी जी द्वारा फीता काटकर दोनों थाना भवनों का उद्घाटन किया गया।
आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भी जिले के वरिष्ठ नेता एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। जिले के थाना मलावर एवं सुठालिया को नवनिर्मित भवन की सौगात मिली है लाखों रुपए की लागत से बने नवनिर्मित भवन का आज क्षेत्रीय विधायक गोवर्धन सिंह दांगी द्वारा उद्घाटन किया गया इस मौके पर जिला पुलिस के कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया सहित ब्यावरा एवं सारंगपुर एसडीओपी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नवीन थानाभवन मलावर करीबन 5000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है इसी के साथ तकरीबन ₹94 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ है यही नहीं थाना सुठालिया का थाना भवन भी लगभग 5000 स्क्वायर फीट में ही तैयार किया गया है जिसकी लागत करीब ₹84 लाख रुपये आई है।
उपरोक्त दोनों ही थाना भवनों का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा कराया गया है निगम में पदस्थ इंजीनियर द्वारा उपरोक्त भवनों का निर्माण आधुनिकता की तर्ज पर कराए जाने हेतु हर संभव प्रयास किए गए हैं यही नहीं जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा भी बताया गया है कि थाना भवनों में आधुनिक संसाधनों का की पर्याप्तता पर विशेष ध्यान दिया जावेगा और भविष्य को देखते हुए थाना भवन को हर तरह के तकनीकी संसाधनों से लैस किया जाएगा।
जिले के स्थानीय ब्यावरा विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी ने बताया कि आधुनिकता के युग में इन दोनों थाना भवनों का नव निर्माण अति आवश्यक था विभाग को काफी लंबे समय से इन भवनों के निर्माण की प्रतीक्षा थी जो आज उद्घाटन उपरांत विभागीय कार्यवाही नवनिर्मित थानों में प्रारंभ की जावेगी।