मनोरमा शुक्ला की ओर से  गादिया स्कूल के छात्रों को निशुल्क जमेट्री बॉक्स का किया गया वितरण

आज शासकीय एकीकृत  माध्यमिक विद्यालय गादिया में कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षक श्री योगेश शुक्ला द्वारा अपनी बुआजी सुश्री मनोरमा शुक्ला की ओर से  निशुल्क जमेट्री बॉक्स का वितरण किया गया उन्होंने बताया कि विद्यालय में काफी छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास पेंसिल आदि खरीदने के लिए भी रुपया नहीं है ऐसी स्थिति में मेरे मन में यह विचार आया कि बोर्ड परीक्षा देते समय बच्चों को गणित एवं विज्ञान में चित्र बनाने के लिए जमेट्री बॉक्स की आवश्यकता होगी बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मैंने मेरी बुआ जी की ओर से विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को जमेट्री बॉक्स का वितरण कराया है मेरा मानना यह है छात्र-छात्राओं के साधन प्राप्त हो जाएं तो उनका सर्वागीण विकास संभव है इस कार्यक्रम में बीएसई श्री राम प्रसाद पुष्पद जी विशेष तौर पर मौजूद थे उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षक अपना कार्य पूरी लगन और निष्ठा के साथ कर रहे हैं अब बारी आपकी है आप नियमित विद्यालय आए रेमेडियल क्लास में भाग ले और खूब पढ़े टांके गादिया स्कूल का नाम आठवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे ब्लॉक में सबसे ऊपर आए उन्होंने योगेश शुक्ला डीआरजी द्वारा किए गए इस कार्य की भी जमकर प्रशंसा की अंत में विद्यालय में मौजूद बीएसी महोदय का श्री तेज सिंह कुशवाह सर ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य