जिला कलेक्टर राजगढ़ ने तत्काल प्रभाव से टोटल लॉक डाउन करने का आदेश किया जारी

राजगढ़ जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री निधि निवेदिता ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए


जिले में तत्काल प्रभाव से टोटल लॉक डाउन करने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सभी सीमाएं सील की जाती है। किसी भी माध्यम से सड़क एवं रेल से जिले में जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है ।


जिले में निवासरत नागरिकों को भी जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है । नगर पालिका ,नगर परिषद ,पंचायत तथा बैंक आदि lock डाउन से मुक्त रहेंगे ।मेडिकल दुकान, हॉस्पिटल सब्जी ,किराना दुकान, दूध की दुकान ,सांची पॉइंट ,पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी को छोड़कर से समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाएंगे   ।    उक्त प्रतिबंध इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से टोटल लॉक डाउन के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, लेकिन उक्त कर्मचारियों को अपने साथ आई कार्ड रखना अनिवार्य होगा । घर घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज़पेपर हा कर प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक टोटल लॉक डाउन से     मुक्त रहेंगे । अगर किसी व्यक्ति को घर से बाहर निकलना है या जिले   के बाहर निकलना है या जिले के बाहर से जिले में प्रवेश करना अति आवश्यक हो तो संबंधित थाना क्षेत्र से निर्धारित format मैं अनुमति पत्र होने पर ही अनुमति होगी । मास्क, सैनिटाइजर ,दवाइयां आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने वाले वाहनों का प्रवेश एवं निकासी  पूर्वा अनुसार जारी रहे गी। आवश्यक वस्तुओं दवाइयों आदि उत्पादन करने वाले उद्योगों एवं उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को जिला दंडाधिकारी, या अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अथवा एसडीएम कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने पर उपरोक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 18 60 की धारा 188 के प्रावधान अंतर्गत कार्रवाई की जावेगी ।यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 20 20 की रात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य