संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं रहे इरफान खान 53 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

चित्र
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था । इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम। इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है।

राजगढ़ पुलिस की अनोखी पहल मोबाइल पुलिस कैफिटेरिया द्वारा विषम परिस्थितियों में ड्यूटी पर मुस्तेद जवानों को दिया जा रहा स्वल्पाहार, 

चित्र
मोबाइल पुलिस कैफिटेरिया के द्वारा दिया जा रहा है स्वल्पाहार,            जिला पुलिस की अतुलनीय पहल-             कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉक डाउन किया गया है एवं धारा 144 लागू है जिसके कारण जिले का संपूर्ण पुलिस बल लगातार ड्यूटी में लगा हुआ है, पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं देकर कोरोना से जंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।              क्षेत्र में डियूटी के दौरान कर्मचारी कभी कभी बिना खाये पिये भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसी को ध्यान में रखकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था की स्थिति को संभाल रहे पुलिस कर्मचारियों के पास पहुंच कर उन्हें स्वल्पाहार की व्यवस्था कराना निश्चित रूप से एक अतुलनीय पहल है।               इस हेतु एक मोबाइल वाहन में चाय नाश्ते की व्यवस्था की जाकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे पुलिसकर्मियों को चाय नाश्ता कराया जा रहा है, वहीं गर्मी को देखते हुए निम्बू पानी एवं  जलजीरा...

माध्यमिक विद्यालय गादिया में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गेंहू और चावल का किया गया वितरण

चित्र
आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय गादिया में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गेंहू और चावल का वितरण किया गया इसके लिए विद्यालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पहले गोले बनाए गए और उनमें बच्चों को खड़ा करके गेहूं और चावल का वितरण किया गया और शिक्षक योगेश शुक्ला द्वारा करोना वायरस से सुरक्षा के उपाय बच्चों को बताए गए उन्होंने कहा कि आप लोग घर से बाहर ना निकले जब तक कोई विशेष आवश्यकता ना हो हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें एक दूसरे से दूर दूर रहें प्रशासन का पंचायत का सहयोग करें क्योंकि करोना नामक बीमारी का कोई इलाज नहीं इसका एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग है इस इस गेहूं और चावल के वितरण के कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी भिलाला वरिष्ठ शिक्षक श्री तेज सिंह कुशवाह सक्रिय शिक्षक चंदर सिंह नागर योगेश शुक्ला मध्यान भोजन बनाने वाले श्री रामगोपाल कुशवाहा सचिन सागर एसएमसी अध्यक्ष मेवाराम जी का विशेष योगदान रहा

माहेश्वरी समाज युवा संगठन ने साँझ की रोटी समिति को एक दिन की भोजन व्यवस्था के लिए 5100 रुपये किये दान

चित्र
अखिल भारतीय धा. माहेश्वरी समाज युवा संगठन नरसिंहगढ़ द्वारा कुलगुरु श्री शिवनारायण जी व्यास (अवंतिपुर बड़ोदिया) के देवलोकगमन होने पर स्वर्गीय गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गई एवं  इस वैश्विक महामारी में आसहाय लोगो के लिए साँझ की रोटी समिति को उनकी स्मृति में 5100/-रुपए की राशि देकर एक दिन के भोजन की व्यवस्था की गई आप को बता देवे की साँझ की रोटी वह समिति है जो कई वर्षों से गरीबों को भोजन पैकेट वितरित करती है इसपर समिति ने माहेश्वरी समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया इस आयोजन में समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा सम्मिलित रहे।