माहेश्वरी समाज युवा संगठन ने साँझ की रोटी समिति को एक दिन की भोजन व्यवस्था के लिए 5100 रुपये किये दान
अखिल भारतीय धा. माहेश्वरी समाज युवा संगठन नरसिंहगढ़ द्वारा कुलगुरु श्री शिवनारायण जी व्यास (अवंतिपुर बड़ोदिया) के देवलोकगमन होने पर स्वर्गीय गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गई एवं इस वैश्विक महामारी में आसहाय लोगो के लिए साँझ की रोटी समिति को उनकी स्मृति में 5100/-रुपए की राशि देकर एक दिन के भोजन की व्यवस्था की गई आप को बता देवे की साँझ की रोटी वह समिति है जो कई वर्षों से गरीबों को भोजन पैकेट वितरित करती है इसपर समिति ने माहेश्वरी समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया इस आयोजन में समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा सम्मिलित रहे।