संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजगढ़ पुलिस: बढ़ते मदद के हाथ परेशान मजदूर को परिवार के साथ पहुंचाया उसके गंतव्य स्थान

चित्र
           कोरोना संक्रमण के तहत  जारी लॉक डाउन के चलते पूरे भारत में सामान्य जनमानस की विपरीत परिस्थितियों के बीच अपने घर लौटने की कई कहानियां उभर कर सामने आ रही हैं वही जब एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी चाही गई मंजिल पर पहुंचकर वहां से उनके मददगार को फोन लगाकर जो कहा वह सुनकर उनके मददगार की आंखों में भी आंसू छलक आए यही नहीं सामने वाले व्यक्ति ने भी अपने रुंधे  गले से जो कुछ कहा वे शब्द स्वयं ही उसकी कहानी बयां कर रहे थे, *सर  मुझे बहुत लोगों ने कहा था कि पुलिस ऐसा करती है पुलिस वैसा करती है पुलिस लोगों के साथ गलत व्यवहार करती है पर सर मध्य प्रदेश की पुलिस ने आज मुझ पैरों से लाचार और मेरे परिवार के लिए जो किया उसके लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूंगा मैं यह एहसान कैसे चुकाऊंगा*  बस यह शब्द सुनकर जिला राजगढ़ के ब्यावरा देहात प्रभारी श्री आदित्य सोनी ने उन्हें ढाढस बंधाया और उनके जीवन के लिए मंगलकामनाएं करते हुए उन्हें अपने परिवार के साथ हमेशा खुश रहने के लिए कहा साथ ही भविष्य में कभी भी किसी भी सहायता के लिए उन्हें आश्वस्त किया और अपने द्वारा सह...

लॉक डाउन के दौरान लगातार कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों का जीवन रक्षक समिति ने किया सम्मान

चित्र
जीवन रक्षक समिति द्वारा कोराना फाइटर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार साथियों का किया सम्मान पिछले 56 दिनों से जीवन रक्षक समिति द्वारा प्रथम लाख डाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा राशन वितरण किया गया दूसरे दूसरे क्रम में भोजन वितरण का क्रम प्रशासन के माध्यम से मिलकर प्रारंभ किया जिसका समापन 17 मई को किया जाएगा पुराना फाइटर के रूप में समस्त पत्रकार साथियों ने समय-समय पर जनमानस को जागृत करने हेतु इस संकट के समय में भी अपनी अहम भूमिका निभाई और पल-पल की अपडेट नगर नरसिंहगढ़ सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की खबरें आम जनमानस तक पहुंचाई आज समिति द्वारा कोलाना फाइटर के रूप में सभी साथियों का पुष्पमाला अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर स्वागत सत्कार किया गया और वह सदा अपने अपने क्षेत्र में निरंतर उच्च कार्य करते रहें ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की लगभग नगर के प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार साथी इस आयोजन में सम्मिलित हुए जीवन रक्षक समिति के सदस्य हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं समिति के सदस्य पवन शर्मा संजीव विजयवर्गीय कपिल शर्मा दिनेश शर्मा मनीष पटेल मनोज साहू शुभम संजय य...

औरैया सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 35 घायल

चित्र
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 24प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं।  औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे की फौरन जांच रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।  मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने व कमिश्नर और आईजी (कानपुर) को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम योगी का प्रदेश के डीएम, एसपी को निर्देश इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य...

क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम्स के तहत जिला पुलिस अव्वल

चित्र
  सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत सराहनीय कार्य करने वाले कम्यूटर ऑपरेटर्स को पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित              शासन के निर्देशानुसार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस के तहत संपूर्ण भारत में थाना स्तर पर की जा रही पुलिस कार्यवाही को ऑनलाईन करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया था जिसके चलते भारत के संपूर्ण प्रांतों में इस योजना के तहत पुलिस कार्यवाही के साथ साथ इस योजना को न्यायालय, जेल पुलिस, चिकित्सालय एवं अन्य शाखाओं से संबद्ध किया जाना है।        मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पूरे प्रदेश में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं, प्रदेश के थानों में दर्ज होने वाले अपराधों का पंजीकरण सहित विवेचना को भी सीसीटीएनएस में इन्द्राज किये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिलों की रैंकिंग सुधारने के बारे में बताया गया है, यही नहीं सीटीटीएनएस के तहत इंन्द्राज की जाने वाली संपूर्ण कार्यवाही को पेपरलैस करने...

समर्थन मूल्य योजना के मैसेज नही पहुँचने से अस्मंजस में है किसान

चित्र
कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जामुनिया गोप चौहान मामला है जमोनिया गोप चौहान सोसायटी का है जहाँ समर्थन मूल्य पर चना, मसूर व सरसों की भी खरीदी शुरू हो चुकी है। लेकिन किसानों के पास मैसेज नहीं पहुँच रहे है । अगर मैसेज पहुंचते हैं तो भी इक्का-दुक्का किसान के पास इसलिए केंद्रों पर तमाम तैयारी के बावजूद खरीदी नहीं हो पा रही है । ऐसे मैं किसान असमंजस में है कि मैसेज नहीं पहुँच रहे है तो कहीं पंजीयन मैं तो गड़बड़ी नहीं हुई हो गई है ऐसे में सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले 12 गांवो के रहवाासियों पर चिंता की लकीरें  खींच गई है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए, चना के 4875 ,मसूर का 4800 व सरसों का 4425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।  क्षेत्र के किसानों से चना, मसूर व सरसों की खरीदी करने के लिए ग्राम जमोनिया गोप चौहान की सोसायटी को अधिकृत किया है।  इस बारे में सेकेट्री,जमोनिया गोप चौहान मांगीलाल चंद्रवंशी से बात की गई तो उनका कहना है कि चना मसूर किसानों के मैसेज अभी कम आ रहे हैं लेकिन जो भी किसान फसल लेकर  पहुंचते हैं हम उनकी फसल तुलाई करवा देते है । मैसेज शासन स्तर ...

कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ के उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

चित्र
निरीक्षण करते हुए कलेक्टर नीरज सिंह एवं नरसिंहगढ़ एस डी एम सिद्धार्थ जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जिले के ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होने उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड़-19 के अन्तर्गत गाइड लाइन को पालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।  अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ब्यावरा विकासखण्ड के अन्तर्गत पडोनिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होने गेहूँ की क्वालिटी देखी तथा किसानों की संख्या अनुसार दो तौल कांटे बढ़ाने के निर्देष केन्द्र प्रभारी को दिये। इसी प्रकार खजूरिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण के दौरान तौल कांटे और हम्माल बढ़ाने के निर्देष दिये। इसके बाद उन्होने मूदड़ा वेयर हाउस के उपार्जन केन्द्र को भी देखा और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।  इस अवसर पर एस.डी.एम. ब्यावरा श्री संदीप अस्थाना, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहाकारी बैंक श्री जैन, नान श्री अग्रवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  इसके बाद कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ में नरसिंहगढ़ मंड़ी का निरी...

ब्यावरा से अपने राज्यों की ओर जा रहे दिहाड़ी मजदूरों को जीतेगा भारत जीतेंगे हम के भाव से किया अन्नदान

चित्र
कोरॉना महामारी के चलते ब्यावरा एबी रोड से महाराष्ट्र गुजरात व अन्य राज्यों से  उत्तरप्रदेश, बीहार, पंजाब, उड़ीसा की ओर पलायन करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए अन्न दान लगभग 5000 पैकेट जिला अध्यक्ष दिलवर जी भाई साहब की उपस्थिति रहे अन्नदान महादान भाई रितेश जी नापानेरा भगवती इंड्सटीज़ का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया ।।।।।।।।।जीतेगा भारत जीतेंगे हम ।।।।।।  ।।।।।।।।।भारत माता की जय ।।।।।।।।।।

भारतीय रेल

चित्र
  ना आपातकाल में रुकी थी, ना युद्धकाल में थमी हूँ ! सावधानी थी समय की माँग,  उसे पूरा करने में जुटीं हूँ !  देशवासियों की सेवा में, स्टेशन पर तैयार खड़ी हूँ ! मैं भारत की जीवन रेखा, करने देश की सेवा, फिर से अपनों को अपनों से मिलाने, आज फिर से चल पड़ी हूँ ! भारतीय रेल ! ना आपातकाल में रुकी थी, ना युद्धकाल में थमी हूँ ! सावधानी थी समय की माँग,  उसे पूरा करने में जुटीं हूँ !  देशवासियों की सेवा में, स्टेशन पर तैयार खड़ी हूँ ! मैं भारत की जीवन रेखा, करने देश की सेवा, फिर से अपनों को अपनों से मिलाने, आज फिर से चल पड़ी हूँ ! भारतीय रेल !