राजगढ़ पुलिस: बढ़ते मदद के हाथ परेशान मजदूर को परिवार के साथ पहुंचाया उसके गंतव्य स्थान
कोरोना संक्रमण के तहत जारी लॉक डाउन के चलते पूरे भारत में सामान्य जनमानस की विपरीत परिस्थितियों के बीच अपने घर लौटने की कई कहानियां उभर कर सामने आ रही हैं वही जब एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी चाही गई मंजिल पर पहुंचकर वहां से उनके मददगार को फोन लगाकर जो कहा वह सुनकर उनके मददगार की आंखों में भी आंसू छलक आए यही नहीं सामने वाले व्यक्ति ने भी अपने रुंधे गले से जो कुछ कहा वे शब्द स्वयं ही उसकी कहानी बयां कर रहे थे, *सर मुझे बहुत लोगों ने कहा था कि पुलिस ऐसा करती है पुलिस वैसा करती है पुलिस लोगों के साथ गलत व्यवहार करती है पर सर मध्य प्रदेश की पुलिस ने आज मुझ पैरों से लाचार और मेरे परिवार के लिए जो किया उसके लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूंगा मैं यह एहसान कैसे चुकाऊंगा* बस यह शब्द सुनकर जिला राजगढ़ के ब्यावरा देहात प्रभारी श्री आदित्य सोनी ने उन्हें ढाढस बंधाया और उनके जीवन के लिए मंगलकामनाएं करते हुए उन्हें अपने परिवार के साथ हमेशा खुश रहने के लिए कहा साथ ही भविष्य में कभी भी किसी भी सहायता के लिए उन्हें आश्वस्त किया और अपने द्वारा सह...