कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ के उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
निरीक्षण करते हुए कलेक्टर नीरज सिंह एवं नरसिंहगढ़ एस डी एम सिद्धार्थ जैन
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जिले के ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होने उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड़-19 के अन्तर्गत गाइड लाइन को पालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ब्यावरा विकासखण्ड के अन्तर्गत पडोनिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होने गेहूँ की क्वालिटी देखी तथा किसानों की संख्या अनुसार दो तौल कांटे बढ़ाने के निर्देष केन्द्र प्रभारी को दिये। इसी प्रकार खजूरिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण के दौरान तौल कांटे और हम्माल बढ़ाने के निर्देष दिये। इसके बाद उन्होने मूदड़ा वेयर हाउस के उपार्जन केन्द्र को भी देखा और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
इस अवसर पर एस.डी.एम. ब्यावरा श्री संदीप अस्थाना, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहाकारी बैंक श्री जैन, नान श्री अग्रवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ में नरसिंहगढ़ मंड़ी का निरीक्षण किया। और किसान के गेहूँ की क्वालिटी देखी एवं खरीदी प्रक्रिया और परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने नान श्री शैलेन्द्र अग्रवाल को परिवहन व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देष देते हुए कहा कि वहा भी खुले में उपार्जन केन्द्र है। वहाँ पर गेहूँ का परिवहन तेजी से कराया जाए।
इस अवसर पर नरसिंहगढ़ एस.डी.एम. श्री सिंद्धार्थ जैन, सहित उपार्जन समिति के सदस्य गण मौजूद थे।