क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम्स के तहत जिला पुलिस अव्वल
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत सराहनीय कार्य करने वाले कम्यूटर ऑपरेटर्स को पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित
शासन के निर्देशानुसार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस के तहत संपूर्ण भारत में थाना स्तर पर की जा रही पुलिस कार्यवाही को ऑनलाईन करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया था जिसके चलते भारत के संपूर्ण प्रांतों में इस योजना के तहत पुलिस कार्यवाही के साथ साथ इस योजना को न्यायालय, जेल पुलिस, चिकित्सालय एवं अन्य शाखाओं से संबद्ध किया जाना है।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पूरे प्रदेश में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं, प्रदेश के थानों में दर्ज होने वाले अपराधों का पंजीकरण सहित विवेचना को भी सीसीटीएनएस में इन्द्राज किये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिलों की रैंकिंग सुधारने के बारे में बताया गया है, यही नहीं सीटीटीएनएस के तहत इंन्द्राज की जाने वाली संपूर्ण कार्यवाही को पेपरलैस करने की शासन की मंशा है।
इस योजना के तहत जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों सहित जिले में कार्यरत सीसीटीएनएस सपोर्ट टीम को विशेष निर्देश प्रदाय किये गये थे, सीसीटीएनएस टीम एवं थानों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की मेहनत ने आखिरकार वह कर दिखाया जिससे आज जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में टॉप पर है। जिले की सीसीटीएनएस टीम का नेतृत्व कर रहे प्रधान आरक्षक 254 मुनव्वर अली एवं सीसीटीएसएन का प्रशिक्षण देने वाली टीम में आर 731 विक्रम दांगी, प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) अनिल भाटिया और एचसीएल की ओर से टेक्नीकल सपोर्ट के लिये जिले में पदस्थ किये गये इंजीनियर अभिषेक शर्मा ने मिलकर जिले के थानों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की मदद से जिले को अव्वल लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
उल्लेखनीय है कि सीसीटीएनएस रैंकिंग में जिला राजगढ़ पूरे मध्यप्रदेश में विगत 01 माह से टॉप 02 पर और विगत 15 दिनों से नंबर वन रैंकिंग पर है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले की प्रथम रैंकिंग पर जिले के सीसीटीएनएस टीम के उत्साहवर्धन के लिये पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदाय किये गये हैं साथ उचित नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि निश्चित रूप से जिले की सीसीटीएनएस टीम और थानों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की मेहनत रंग लाई है हम लगातार इस रैंकिंग को मेंटेन करने हेतु प्रयासरत् हैं और मुझे मेरी जिले की टीम पर पूरा विश्वास है। जिला पुलिस कप्तान द्वारा लगातार उनकी हर समस्या को तत्काल दूर करने हेतु स्वयं इस टीम की मॉनिटरिंग की जाती है यही नहीं उचित दिशानिर्देशों के साथ ही समय समय पर टीम का उत्साहवर्धन भी किया जाता है।