भारतीय रेल

 


ना आपातकाल में रुकी थी,
ना युद्धकाल में थमी हूँ !


सावधानी थी समय की माँग, 
उसे पूरा करने में जुटीं हूँ ! 


देशवासियों की सेवा में,
स्टेशन पर तैयार खड़ी हूँ !


मैं भारत की जीवन रेखा,
करने देश की सेवा,
फिर से अपनों को अपनों से मिलाने,
आज फिर से चल पड़ी हूँ !


भारतीय रेल !


ना आपातकाल में रुकी थी,
ना युद्धकाल में थमी हूँ !


सावधानी थी समय की माँग, 
उसे पूरा करने में जुटीं हूँ ! 


देशवासियों की सेवा में,
स्टेशन पर तैयार खड़ी हूँ !


मैं भारत की जीवन रेखा,
करने देश की सेवा,
फिर से अपनों को अपनों से मिलाने,
आज फिर से चल पड़ी हूँ !


भारतीय रेल !


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य