समर्थन मूल्य योजना के मैसेज नही पहुँचने से अस्मंजस में है किसान
कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जामुनिया गोप चौहान
मामला है जमोनिया गोप चौहान सोसायटी का है जहाँ समर्थन मूल्य पर चना, मसूर व सरसों की भी खरीदी शुरू हो चुकी है। लेकिन किसानों के पास मैसेज नहीं पहुँच रहे है । अगर मैसेज पहुंचते हैं तो भी इक्का-दुक्का किसान के पास इसलिए केंद्रों पर तमाम तैयारी के बावजूद खरीदी नहीं हो पा रही है । ऐसे मैं किसान असमंजस में है कि मैसेज नहीं पहुँच रहे है तो कहीं पंजीयन मैं तो गड़बड़ी नहीं हुई हो गई है ऐसे में सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले 12 गांवो के रहवाासियों पर चिंता की लकीरें खींच गई है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए, चना के 4875 ,मसूर का 4800 व सरसों का 4425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
क्षेत्र के किसानों से चना, मसूर व सरसों की खरीदी करने के लिए ग्राम जमोनिया गोप चौहान की सोसायटी को अधिकृत किया है।
इस बारे में सेकेट्री,जमोनिया गोप चौहान मांगीलाल चंद्रवंशी से बात की गई तो उनका कहना है कि चना मसूर किसानों के मैसेज अभी कम आ रहे हैं लेकिन जो भी किसान फसल लेकर पहुंचते हैं हम उनकी फसल तुलाई करवा देते है । मैसेज शासन स्तर से आते है इसलिये हम कुछ नही कर सकते है ।