संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर के प्रमुख मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ को सौपा ज्ञापन

चित्र
नगर के प्रमुख मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ को सौपा ज्ञापन 1 -   नगर का मुख्य केंद्र मेला ग्राउंड कामिनी के हाल जो आमजन के विभिन्न वैवाहिक धार्मिक पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में आता रहा है वह पूर्व में उक्त हाल का किराया मात्र ₹1000 रुपए था जिसको बिना किसी आधार के बढ़ाकर ₹4500 तय किया गया जिससे जनहित में अविलंब पूर्ववत किया जाना आवश्यक है   2 -  नगर में हाउस टैक्स की बहुत ज्यादा बढ़ोतरी वर्तमान लॉकडाउन में नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई है जो आम जन्म पर भारी बोझ है जबकि पूर्व में जलकर राशि जो कि ₹80 थी उसे सीन है ₹200 कर दिया गया जिसका निवारण अभी तक नहीं हो पाया है।  3 -  नगर के प्रमुख त्योहारों पर होटल व्यवसाई द्वारा नगर क्षेत्र की सीमा में दुकानें समय-समय पर अस्थाई रूप से आवंटित की जाती रही है जिसका समस्त किराया पूर्व से ₹300 रहा है जिसे अब अप्रत्याशित रूप से भारी बढ़ोतरी करते हुए 13 ₹100 कर दिया गया है जो नियम विरुद्ध होने अवलंब कम किया जाना आवश्यक और वर्तमान में पटाखा विक्रेता...

ब्यावरा विधानसभा मतदान दल मतदान केन्द्रो के लिए हुये रवाना

चित्र
मतदान दल मतदान केन्द्रो के लिए हुये रवाना     ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हेतु आज जिला मुख्यालय से मतदान सामग्री प्राप्त कर सभी मतदान दल पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था के साथ निर्धारित वाहन से रवाना किये गये। मतदान दलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी रवाना किया गया।।