संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय लोधा महासभा ने निर्विरोध चुनाव संपन्न

चित्र
  अखिल भारतीय लोधा महासभा ने निर्विरोध चुनाव संपन्न किया  आज भोपाल में  सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चुनाव प्रभारी अजय लोधा को बनाया गया था चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा जी,राष्ट्रीय महासचिव जेपी लववंशी जी ,मोतीलाल लोधा अन्ना साहब,व प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षो ,वरिष्ठजनो की उपस्थिति में तथा सभी समाजसेवियों के बीच संपन्न हुआ जिसमें इंदरसिंह लववंशी युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज को बनाया          जिन्हें ब्यावरा के युवा जिला महामंत्री गिरराज लववंशी, रघुवीर लववंशी, जगदीश लववंशी, चेन सिंगग लोधा रामस्वरूप लोधा व मित्रमंडल द्वारा स्वागत किया

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन ! स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनों का किया सम्मान

चित्र
  नरसिंहगढ़ :- भारत के स्वतंत्रता दिवस का 75 वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव समिति द्वारा छारबाग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुँवर चैन सिंह जी छतरी पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम की शुरुआत की वही इसके पश्चात एनसीसी सहित स्कूली बच्चों के साथ नगर के गणमान्य बंधुओ ने अमृत महोत्सव रैली निकाली सुभाष चंद्र बोस जी,कुंवर चैन सिंह जी,भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर हार माला पहना कर पुष्प अर्पित किए इसके पश्चात रैली नगर पालिका कार्यक्रम स्थल पर पहुंची कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  की कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से योगदान करने वाले नगर के अमर सेनानियों का स्मरण एवं सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्याम सुंदर वर्मा ने की जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रमोद पंवार,कुंवर चैन सिंह स्मृति समहारो समिति अध्यक्ष व उन्ही के वंशज महाराजा जितेंद्र सिंह पँवार सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधा वल्लभ विजयवर्गीय, सुर्यनारायण, संभु सिंह तोमर,मुरलीधर सियाराम,मू...

मंदिर श्री जमात में भगवान को लगाया गया छप्पन भोग प्रसाद

चित्र
  स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद जी शर्मा एवं श्रीमती सज्जन देवी जी शर्मा की स्मृति में उनकी सुपुत्री सुश्री प्रमिला शर्मा द्वारा मंदिर श्री जमात में ठाकुर जी को 56 भोग गोवर्धन पूजन पर्व पर अर्पण किया गया मंदिर श्री जमात के महंत श्री श्री 1008 श्री नंदराम दास जी के सानिध्य में एवं श्री सम्मानीय महंत श्री दीपेंद्र जी के नेतृत्व में शाम के समय गोवर्धन जी की पूजन एवं महा आरती की गई इस अवसर पर मंदिर के सेवक एवं भक्तजनों ने बिहारी जी के  दर्शन कर महा प्रसादी 56 भोग प्रसादी ग्रहण की।