मंदिर श्री जमात में भगवान को लगाया गया छप्पन भोग प्रसाद
स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद जी शर्मा एवं श्रीमती सज्जन देवी जी शर्मा की स्मृति में उनकी सुपुत्री सुश्री प्रमिला शर्मा द्वारा मंदिर श्री जमात में ठाकुर जी को 56 भोग गोवर्धन पूजन पर्व पर अर्पण किया गया मंदिर श्री जमात के महंत श्री श्री 1008 श्री नंदराम दास जी के सानिध्य में एवं श्री सम्मानीय महंत श्री दीपेंद्र जी के नेतृत्व में शाम के समय गोवर्धन जी की पूजन एवं महा आरती की गई इस अवसर पर मंदिर के सेवक एवं भक्तजनों ने बिहारी जी के दर्शन कर महा प्रसादी 56 भोग प्रसादी ग्रहण की।