आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन ! स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनों का किया सम्मान


 

नरसिंहगढ़ :- भारत के स्वतंत्रता दिवस का 75 वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव समिति द्वारा छारबाग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुँवर चैन सिंह जी छतरी पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम की शुरुआत की वही इसके पश्चात एनसीसी सहित स्कूली बच्चों के साथ नगर के गणमान्य बंधुओ ने अमृत महोत्सव रैली निकाली सुभाष चंद्र बोस जी,कुंवर चैन सिंह जी,भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर हार माला पहना कर पुष्प अर्पित किए इसके पश्चात रैली नगर पालिका कार्यक्रम स्थल पर पहुंची कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  की कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से योगदान करने वाले नगर के अमर सेनानियों का स्मरण एवं सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्याम सुंदर वर्मा ने की जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रमोद पंवार,कुंवर चैन सिंह स्मृति समहारो समिति अध्यक्ष व उन्ही के वंशज महाराजा जितेंद्र सिंह पँवार सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधा वल्लभ विजयवर्गीय, सुर्यनारायण, संभु सिंह तोमर,मुरलीधर सियाराम,मूल सिंह उमठ,हाकिम खां  के परिजन,देश की सेना में सेवा दे चुके सेना के पूर्व सैनिक रामनाथ सिंह राठौर, मनीष चोपड़ा मंच पर उपस्थित रहे वहीं  शील्ड,पुष्पगुच्छ,पुष्पहार,से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया वही कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्रवंशी,मनिन्द्र रघुवंशी ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार आजादी का अमृत महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक संजय शेखर शर्मा ने व्यक्त किया आजादी का अमृत महोत्सव समिति के मुख्य रूप से ,विवेक सोनी,ऋषि भरथरे,गोपाल सक्सेना,अनुप शुक्ला, विश्वास गायगावकर,रजनीश गुप्ता,अभी व्यास,कान्हा बना,राहुल शर्मा,चिराग शुक्ला,रोहन खरे,की अहम भूमिका रही वही कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहन शर्मा,राजकुमार सिंह परमार,संतोष त्रिवेदी, माधवी परमार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे  !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य