अखिल भारतीय लोधा महासभा ने निर्विरोध चुनाव संपन्न

 


अखिल भारतीय लोधा महासभा ने निर्विरोध चुनाव संपन्न किया  आज भोपाल में  सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चुनाव प्रभारी अजय लोधा को बनाया गया था चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा जी,राष्ट्रीय महासचिव जेपी लववंशी जी ,मोतीलाल लोधा अन्ना साहब,व प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षो ,वरिष्ठजनो की उपस्थिति में तथा सभी समाजसेवियों के बीच संपन्न हुआ जिसमें इंदरसिंह लववंशी युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज को बनाया          जिन्हें ब्यावरा के युवा जिला महामंत्री गिरराज लववंशी, रघुवीर लववंशी, जगदीश लववंशी, चेन सिंगग लोधा रामस्वरूप लोधा व मित्रमंडल द्वारा स्वागत किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य