काले हिरण का शिकार कर भागे शिकारी वन विभाग ने अपराध किया दर्ज
काला हिरण नरसिंहगढ़:- शनिवार को कुरावर के समीप के ग्राम चौकी के जंगल में तालाब के पास काले हिरण के शिकार की घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल से लगे खेत वालों ने जैसे ही बंदूक चलने की आवाज सुनी लोगों ने इधर-उधर खोजा तो घायल काले हिरण को देखा इसके पश्चात उन्होंने डायल 100 पर कॉल करके काले हिरण के शिकार की बात कही इसके पश्चात पुलिस सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल के पास खेत वाले किसान ने बताया कि हमने बंदूक चलने जैसी आवाज सुनी आवाज सुनकर देखा कि यह बंदूक कहां चली इसके पश्चात किसान को काला हिरण घायल देखा व किसान दूर होने के कारण शिकारियों को ठीक से नही देख पाया व इसके चलते उन्हें भागने में सफलता मिली प्रथम द्रष्टया बंदूक से काले हिरण का शिकार किया गया है सबसे खास बात यह है कि एक और आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में सभी के शस्त्र के लाइसेंस अस...