आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गणतंत्र दिवस के पूर्व आज 25 जनवरी को छत्री चौराहे पर मजदूरों के मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नरसिंहगढ़ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गणतंत्र दिवस के पूर्व आज 25 जनवरी को छत्री चौराहे पर मजदूरों के मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर सघ पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजक पवन मेहता थे। व विशेष अतिथि में पर्यावरण मंच जिला संयोजक संजय शेखर शर्मा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र वर्मा , जेलर सा भी आमंत्रित थे। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन मेहता ने कोरोंना काल में स्वयं को सावधान रहते हुए बच्चों को जिन्हे वेक्सीन नही लगी है विशेष सावधान रखना हे,साथ ही 60वर्ष से उपर के सदस्यों को बूस्टर डोज लगाने की समझाईश् दी गई। साथ ही मजदूरों को संगठित रह कर ईमानदारी से अपना काम करते हुए "देश के हित में करेंगे काम व काम के लेंगे पूरे दाम" के आधार पर कार्य करने व राज्य व केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओ का पूरा लाभ लेने की बात कही। स्वछता से रहते हुए नगर को साफ रखने हेतु नगर पालिका प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील मजदूर भाईयो से की गई। साथ ही मजदूरों को मास्क भी पवन मेहता द्वारा वितरित किये गए। पर्यावरण मंच के ...