संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गणतंत्र दिवस के पूर्व आज 25 जनवरी को छत्री चौराहे पर मजदूरों के मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
नरसिंहगढ़  आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गणतंत्र दिवस के पूर्व आज 25 जनवरी को छत्री चौराहे पर मजदूरों के मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर सघ पर्यावरण मंच के प्रदेश संयोजक पवन मेहता थे। व विशेष अतिथि में पर्यावरण मंच जिला संयोजक संजय शेखर शर्मा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र वर्मा , जेलर सा  भी आमंत्रित थे। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन मेहता ने कोरोंना काल में स्वयं को सावधान रहते हुए बच्चों को जिन्हे वेक्सीन नही लगी है विशेष सावधान रखना हे,साथ ही 60वर्ष से उपर के सदस्यों को बूस्टर डोज लगाने की समझाईश् दी गई। साथ ही मजदूरों को संगठित रह कर ईमानदारी से अपना काम करते हुए "देश के हित में करेंगे काम व काम के लेंगे पूरे दाम" के आधार पर कार्य करने व राज्य व केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओ का पूरा लाभ लेने की बात कही। स्वछता से रहते हुए नगर को साफ रखने हेतु नगर पालिका प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील मजदूर भाईयो से की गई। साथ ही मजदूरों को मास्क भी पवन मेहता द्वारा वितरित किये गए। पर्यावरण मंच के ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरसिंहगढ़ द्वारा माल्यार्पण कर मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

चित्र
 एबीवीपी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई नरसिंहगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नरसिंहगढ़ ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सुभाष चौक में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही राष्ट्रगान भी गाया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने नेताजी के देश के प्रति त्याग और बलिदान को विस्तार से बताया। इस मौके पर नरसिंहगढ़ इकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

अवैध शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 2100 लीटर महुआ लहान नष्ट

चित्र
 अवैध शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 2100 लीटर महुआ लहान कीमती ₹2,52,000/- का नष्ट कर आरोपी मंगलसिंह कंजर नि0 कालिकाबे थाना माचलपुर के डेरे से 80 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹16,000/- रूपए की जप्त की गई। *अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई।*                 जिले में अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है वही अभियान के तहत जिले में खिलचीपुर अनुभाग के थाना माचलपुर क्षेत्र में ग्राम कालिकाबे में दबिश देकर 2100 लीटर महुआ लहान नष्ट कर 1 आरोपी के विरूद्ध किया मामला दर्ज                        पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) जिला राजगढ़ द्वारा जिले में अवैध शराब की धडपकड़ के संबंध में संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 20.01.2022 को  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्...

ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया काेराेना महमारी से बचने का संदेश, मास्क वितरित किए

चित्र
 ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया काेराेना महमारी से बचने का संदेश, मास्क वितरित किए नरसिंहगढ़ ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर नरसिंहगढ़ में जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार काे नगर में मुख्य बाजार में बगैर मास्क घूम रहे लोगो को मास्क वितरित कर आमजन काे काेराेना के प्रति जागरूक किया गया तथा काेविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई इसदौरान थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री रविंद्र चावरिया पुलिस बल एवं ऋषि वैली स्कूल के ncc कैडेट्स मौजूद रहे

लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा मनाया गया 74 वा थल सेना दिवस

चित्र
  लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा मनाया गया 74 वा थल सेना दिवस। लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप, जोकि भारतीय सेना के लिए, यूथ को तैयार करने का काम कर रहा है । पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप ने बड़ी धूमधाम से, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भारतीय थल सेना दिवस मनाया।। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद प्रद्युम्न चंद्रवंशी के पिताजी श्री "कैलाश चंद्रवंशी" जी को शामिल किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर शहीदों को पुष्पांजलि देकर प्रारंभ किया कैलाश जी चंद्रवंशी का  ,शॉल एवं ,श्रीफल से उनका स्वागत किया गया। और उपहार स्वरूप प्रद्युम्न चंद्रवंशी की छायाप्रति दी गई।। कार्यक्रम में थाना प्रभारी महोदय रविंद्र चावरिया "जी ,  मारुति नंदन मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री "संजय भावसार" जी, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त "भागीरथ जी पांडव", सेवानिवृत्त" सुरेश कुमार" जी, लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा ट्रेनिंग लिए हुए छात्र , जोकि भारतीय सेना में शामिल होकर वर्तमान में देश सेवा कर रहें हैं।  उनमें से कुछ जवान छुट्टी पर है। उनको भी कार्यक्रम म...

नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह ने किया अस्पताल का निरीक्षण

चित्र
   विधानसभाक्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय महाराज साहब  राज्यवर्धन सिंह जी ने आज सिविल मेहताब अस्पताल नरसिंहगढ़ का औचक निरीक्षण किया तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री गौरव त्रिपाठी  से ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही 100 बिस्तरों के अस्पताल के संबंध में नवीन बिल्डिंग की जानकारी प्राप्त की तथा लेबोरेटरी का निरीक्षण किया जहां थाइराइड सहित सैकड़ों जांच  की जाएगी साथ ही नवीन एक्स-रे कक्ष का भी निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के पूर्व सदस्य  विश्व प्रताप सिंह जी विधायक प्रतिनिधि  योगेंद्र सिंह परिहार  गजेंद्र सिंह केलवा जयवंत सिंह मधोरा  संजय सिंह सिसोदिया  गौरव यादव प्रमोद सिंह उमठ कुरावर एवं सुनील जाटव मौजूद रहे

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर में फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत फिटनेस व्याख्यान, वाद विवाद प्रतियोगिता, तथा क्विज का आयोजन किया गया

चित्र
 कुरावर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर में फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत फिटनेस व्याख्यान, वाद विवाद प्रतियोगिता, तथा क्विज का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 12/01/ 2022 से फिट इंडिया सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें दिनांक दिनांक 12 जनवरी 2022 को भारतीय नृत्यों की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा 13 जनवरी  2022 को व्याख्यान तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह राणा (विधायक प्रतिनिधि) द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला !  विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री प्रकाश सिंह तोमर द्वारा संस्कृति की रक्षा हेतु भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज प्रजापति ने किया इस अवसर पर श्री मुकेश सक्सेना संजय जयसवाल , श्री अशोक चंद्रवंशी , सुनील शर्मा , पवन जादौन , मुकेश लववंशी , शारदा  जाटव , रीना पाटीदार , लीलावती पाटीदार , जितेंद्र चंद्रवंशी , जितेंद्र टेलर , अविनाश श्रीवास्तव , संजय तिवारी , अनिल...

शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को स्वेटर किये गए वितरण बच्चों के चेहरे पर झलकी मुस्कान

चित्र
नरसिंहगढ़ 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया के समस्त शिक्षक शिक्षिका परिवार की ओर से सर्दी की अधिकता को देखते हुए विद्यालय की कक्षा 1 से 8 की सभी छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया गया वितरण के इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे विद्यालय के प्रभारी योगेश शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय में ठंड काफी पढ़ रही है और बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए स्वेटर भी उपलब्ध नहीं है इसलिए विद्यालय परिवार की ओर से स्वेटर वितरण का निर्णय लिया गया और आज के शुभ अवसर पर स्वेटर का वितरण विद्यालय में किया गया  

आज से नगर में बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत 104 वर्षीय महंत नंदराम दास खाकी को लगाया गया प्रथम बूस्टर टिका

चित्र
   नगर का प्रथम बूस्टर डोज लगाते हुए डॉ गौरव त्रिपाठी आज से टीकाकरण का एक और दौर शुरू हो गया है. कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन की वजह से कोरोना केस में आई बाढ़ को देखते हुए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ सुबह 9:30 से लगना शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों से होगी. देश में करीब 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वकर्स हैं इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 13 करोड़ हैं. इस हिसाब से देश में 16 करोड़ बूस्टर डोज़ की ज़रूरत होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ और हेल्थ वर्कर का बूस्टर डोज लगवाने के पहले महंत श्री ने किया डॉ गौरव त्रिपाठी का अभिनंदन किया आज पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों को बूस्टर डोज लगाने प्रारंभ हुए हैं उसी के तहत मंदिर श्री  जमात के महंत उम्र 104 वर्ष से प्रारंभ किया गया आज का अभियान  नरसिंहगढ़ में कोरना काल में फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ वर्कर द्वारा जो संकट कार्य किया गया उस कार्य की प्रशंसा करते हुए परम पूज्य गुरुदेव ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और...

शादान खान बने अल्पसंख्यक मोर्चा के विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी

चित्र
नरसिंहगढ़:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव के अनुसार भाजपा के जिला अध्यक्ष अशरफ कुरेशी द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नरसिंहगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी शादान खान को नियुक्त किया गया शादाब खान की नियुक्ति पर इष्ट मित्र जनों ने उन्हें बधाई प्रेषित की !  

खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नरसिंहगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ समाजसेवी रघु परमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी

चित्र
 नरसिंहगढ  नरसिंहगढ- नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी रघु परमार (लसूड़िया जागीर) द्वारा आज नरसिंहगढ स्थित अपने पैतृक हाउस में पत्रकार सम्मान समारोह एवं प्रेसवार्ता आयोजित की गई,इस दौरान नरसिंहगढ  विधानसभा क्षेत्र के खेल से वंचित खिलाड़ियों एवं इस क्षेत्र में खेल और युवाओ को खेल कूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनका उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से  ग्राम पिपल्या रसोड़ा में नरसिंहगढ प्रीमियर क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है,इस उपलक्ष्य में यह प्रेसवार्ता आयोजित की गई, इस दौरान मौजूद पत्रकारो का माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया,वही नरसिंहगढ में पत्रकार भवन बनवाने की घोषणा भी की गई,वही पत्रकारोँ से भवन हेतु भूमि देखने के लिये कहा गया,  इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक समिति द्वारा खिलाड़ियों को ड्रेस निःशुल्क वितरण की जाएगी,खिलाड़ियों को भोजन,एवं प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपये, व खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,उप विजेता टीम को 21 हज़ार रुपये एवं ट्रॉफी,मेन ऑफ दा सीरीज एल ई डी एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 11 सो रुपये व ट्रॉफी, प्रत्येक मैच में...

*ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी केडेट ने किया ने किया वृद्धा के झोपड़ी का पुनर्निर्माण*

चित्र
नरसिंहगढ़ नैतिक शिक्षा कक्षा कक्ष का विषय नहीं है। इसी संदर्भ में ऋषि वैली हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने असहाय वृद्धा की टूटी झोपड़ी का पुनर्निर्माण कर संवेदना का पाठ सान्झ की रोटी संस्था के संयोजक लोकेंद्र वर्मा "लल्ला" तथा प्राचार्य हेमंत दीक्षित के मार्गदर्शन में सीखा।  विगत दिनों से हो रही बारिश एवं शीत लहर में संजय नगर में स्थित असहाय व मानसिक विक्षिप्त वृद्धा की जोड़ी टूट गई थी। जब एन सी सी केडेट झोपड़ी में  पहुँचे तो वृद्धा भीगी ठन्डी से कान्प रही थी। केडेट्स ने एन सी सी अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद शर्मा एवं सुश्री विजय यादव के नेतृत्व में झोपड़ी के स्थल पर स्वच्छता करते हुए झोपड़ी को पुनर्निर्मित  किया। उक्त कार्य में सान्झ की रोटी के सदस्य श्री बाबूलाल साहू, श्री संजय विजयवर्गीय, श्री अनिल गुप्ता, श्री उमेर खिलजी, श्री सुरेश नागर एवं मंदिर श्री जमात के महंत श्री दीपेंद्र दास एवं संजय चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य हेमंत दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरसिंहगढ़ इकाई द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े किए गए वितरित

चित्र
  नरसिंहगढ़ सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। इसी क्रम म...