आज से नगर में बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत 104 वर्षीय महंत नंदराम दास खाकी को लगाया गया प्रथम बूस्टर टिका

   नगर का प्रथम बूस्टर डोज लगाते हुए डॉ गौरव त्रिपाठी

आज से टीकाकरण का एक और दौर शुरू हो गया है. कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन की वजह से कोरोना केस में आई बाढ़ को देखते हुए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ सुबह 9:30 से लगना शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों से होगी. देश में करीब 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वकर्स हैं इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों की संख्या लगभग 13 करोड़ हैं. इस हिसाब से देश में 16 करोड़ बूस्टर डोज़ की ज़रूरत होने वाली है.


स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ और हेल्थ वर्कर का बूस्टर डोज लगवाने के पहले महंत श्री ने किया डॉ गौरव त्रिपाठी का अभिनंदन किया आज पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों को बूस्टर डोज लगाने प्रारंभ हुए हैं उसी के तहत मंदिर श्री  जमात के महंत उम्र 104 वर्ष से प्रारंभ किया गया आज का अभियान  नरसिंहगढ़ में कोरना काल में फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ वर्कर द्वारा जो संकट कार्य किया गया उस कार्य की प्रशंसा करते हुए परम पूज्य गुरुदेव ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और इसी तरह से अपनी सुरक्षा रखते हुए आप लोग जो आम जनमानस को स्वस्थ रखने में अपनी जो सेवा दे रहे है वह प्रशंसनीय है इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेंद्र दास,आदर्श गुप्ता,कुसुम जलवाया,चुन्नी कुशवाहा,कुलदीप सोलंकी ने मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य