लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा मनाया गया 74 वा थल सेना दिवस

 


लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा मनाया गया 74 वा थल सेना दिवस।



लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप, जोकि भारतीय सेना के लिए, यूथ को तैयार करने का काम कर रहा है । पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप ने बड़ी धूमधाम से, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भारतीय थल सेना दिवस मनाया।। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद प्रद्युम्न चंद्रवंशी के पिताजी श्री "कैलाश चंद्रवंशी" जी को शामिल किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर शहीदों को पुष्पांजलि देकर प्रारंभ किया कैलाश जी चंद्रवंशी का  ,शॉल एवं ,श्रीफल से उनका स्वागत किया गया। और उपहार स्वरूप प्रद्युम्न चंद्रवंशी की छायाप्रति दी गई।। कार्यक्रम में थाना प्रभारी महोदय रविंद्र चावरिया "जी ,  मारुति नंदन मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री "संजय भावसार" जी, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त "भागीरथ जी पांडव", सेवानिवृत्त" सुरेश कुमार" जी, लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप द्वारा ट्रेनिंग लिए हुए छात्र , जोकि भारतीय सेना में शामिल होकर वर्तमान में देश सेवा कर रहें हैं।  उनमें से कुछ जवान छुट्टी पर है। उनको भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमें "धर्मेंद्र मीणा" जो कि मराठा लाइट इन्फेंट्री मैं अपनी सेवा दे रहे हैं।। दूसरे "रघुवीर लववंशी "जोकि आर्टिलरी (तोपखाना) रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गोपाल जी प्रजापति जोकि आर्टिलरी में सेवा दे रहे हैं उन्होंने कार्यक्रम मैं विशेष रूप से मोमेंटो देकर संचालक मनीष चोपड़ा योग शिक्षक दीपेंद्र दास द्वारा सम्मानित किया इस अवसर पर थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में जो छात्र छात्राएं राष्ट्र सेवा में जाने के लिए जागरूक है ट्रेनिंग ले रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की और लक्ष्य भेद फिजिकल ग्रुप की भूरी भूरी प्रशंसा की कि आप के माध्यम से कई छात्र-छात्राएं राष्ट्र सेवा में है योग शिक्षक दीपेंद्र दास ने कहां की मनीष जी चोपड़ा द्वारा सेवा निर्बत होने के बाद जो कार्य किया जा रहा है वह नगर ही नहीं जिले में युवाओं के लिए प्रेरणा है सेवा समाप्त होने के बाद व्यक्ति अपने परिवार के लिए और उनके साथ अपना जीवन जीने में jute जाता है ऐसे में निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा कर कर एक मानव सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं इस अवसर पर हरेंद्र बन्ना मनीष पटेल राहुल दांगी शिवप्रसाद दांगी पवन गुर्जर हरीश मेवाड़ा विजय मेवाड़ा मोंटी बंटी का विशेष सहयोग रहा संचालक मनीष चोपड़ा ने स्वागत भाषण में अपने द्वारा चलाए जा रहे हैं इस ट्रेनिंग सेंटर में जो छात्र छात्राएं शिक्षा ले रहे है राष्ट्र सेवा में जा चुके और जाने वाले हैं उनके लिए मार्ग प्रशस्त करने की जानकारी दी उनके द्वारा अपने उद्बोधन में अतिथियों के सम्मुख यह बात कही पिछले 3 वर्षों से बिल्कुल निशुल्क शिक्षा दी जा रही है कभी भी किसी विद्यार्थी के घर जाकर हमने भोजन नहीं किया हमने चाय नहीं पी कभी किसी से फीस की बात नहीं की बस हमारे अंदर जो राष्ट्र सेवा में समय दिया है  किस तरह से हम आगे सेवा दे सकें उस हेतु यह प्रयास मेरे द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें समय-समय पर अपने साथियों का सहयोग मुझे मिलता रहता है कार्यक्रम का संचालन आकाश शर्मा ने आभार प्रदर्शन पंडित प्रकाश शर्मा ने किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य