अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरसिंहगढ़ इकाई द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े किए गए वितरित


 नरसिंहगढ़

सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।


गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। इसी क्रम में जरूरतमंदों की सहायता करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ की नगर इकाई नरसिंहगढ़ ने #SFS-(student for seva) के माध्यम से आज सभी कार्यकर्ता ने अपने अपने घर से पुराने वस्त्र और कंबल एकत्रित कर उन्हे ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों में वितरित किए ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य