आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर में फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत फिटनेस व्याख्यान, वाद विवाद प्रतियोगिता, तथा क्विज का आयोजन किया गया
कुरावर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर में फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत फिटनेस व्याख्यान, वाद विवाद प्रतियोगिता, तथा क्विज का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 12/01/ 2022 से फिट इंडिया सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें दिनांक दिनांक 12 जनवरी 2022 को भारतीय नृत्यों की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा 13 जनवरी 2022 को व्याख्यान तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह राणा (विधायक प्रतिनिधि) द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला !
विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री प्रकाश सिंह तोमर द्वारा संस्कृति की रक्षा हेतु भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज प्रजापति ने किया इस अवसर पर श्री मुकेश सक्सेना संजय जयसवाल , श्री अशोक चंद्रवंशी , सुनील शर्मा , पवन जादौन , मुकेश लववंशी , शारदा जाटव , रीना पाटीदार , लीलावती पाटीदार , जितेंद्र चंद्रवंशी , जितेंद्र टेलर , अविनाश श्रीवास्तव , संजय तिवारी , अनिल शर्मा , महेश पुष्पद , द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी , शुभा शर्मा राकेश मालवीय , नूपुर सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे प्राचार्य श्रीमती रेशम सूर्यवंशी द्वारा छात्र छात्राओं को संतुलित आहार और सुव्यवस्थित दिनचर्या जीने की सलाह दी और मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया