ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया काेराेना महमारी से बचने का संदेश, मास्क वितरित किए
ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया काेराेना महमारी से बचने का संदेश, मास्क वितरित किए
नरसिंहगढ़
ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर नरसिंहगढ़ में जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार काे नगर में मुख्य बाजार में बगैर मास्क घूम रहे लोगो को मास्क वितरित कर आमजन काे काेराेना के प्रति जागरूक किया गया तथा काेविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई इसदौरान थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री रविंद्र चावरिया पुलिस बल एवं ऋषि वैली स्कूल के ncc कैडेट्स मौजूद रहे