खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नरसिंहगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ समाजसेवी रघु परमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी


 नरसिंहगढ 

नरसिंहगढ- नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी रघु परमार (लसूड़िया जागीर) द्वारा आज नरसिंहगढ स्थित अपने पैतृक हाउस में पत्रकार सम्मान समारोह एवं प्रेसवार्ता आयोजित की गई,इस दौरान नरसिंहगढ 


विधानसभा क्षेत्र के खेल से वंचित खिलाड़ियों एवं इस क्षेत्र में खेल और युवाओ को खेल कूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनका उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से 


ग्राम पिपल्या रसोड़ा में नरसिंहगढ प्रीमियर क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है,इस उपलक्ष्य में यह प्रेसवार्ता आयोजित की गई, इस दौरान मौजूद पत्रकारो का माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया,वही नरसिंहगढ में पत्रकार भवन बनवाने की घोषणा भी की गई,वही पत्रकारोँ से भवन हेतु भूमि देखने के लिये कहा गया, 


इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक समिति द्वारा खिलाड़ियों को ड्रेस निःशुल्क वितरण की जाएगी,खिलाड़ियों को भोजन,एवं प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपये, व खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,उप विजेता टीम को 21 हज़ार रुपये एवं ट्रॉफी,मेन ऑफ दा सीरीज एल ई डी एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 11 सो रुपये व ट्रॉफी, प्रत्येक मैच में मेन ऑफ दा मैच ट्रॉफी, एक ओवर में 6 छक्के ओर 6 चौके लगाने वाले को विशेष उपहार ,हैट्रिक लेने वाले को भी विशेष उपहार दिया जाएगा,साथ ही नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र में हमारे द्वारा सम्भाग एवं प्रदेश स्तर तक खेलने वाली बालिकाओं को सम्मान के रूप में ट्रेक सूट भेंट किये जायेंगे,खिलाड़ियों को खेल को सार्वजनिक रखने एवं सरकार की नजर में लाने के लिये यूट्यूब पर लाईव प्रशारण भी किया जाएगा, साथ ही कोरोना काल को देखने हुए शासन की सभी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा,



इस प्रेसवार्ता के  मौके पर समाजसेवी रघु परमार , भगवान सिंह बागड़ी,रोमी सिंह धापानी,मदरूप सिंह सोनगरा,अवदेश प्रताप सिंह चंद्रावद, प्रहलाद सिंह जामलिया,प्रवीण गोवर,सत्यप्रकाश व्यास,दीपेंद्र शर्मा, 


गजेन्द्रसिंह सौलंकी, यशपाल बना,हरीश परमार, मनीष परमार,पवन सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजद थे,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य