*ऋषि वैली स्कूल के एनसीसी केडेट ने किया ने किया वृद्धा के झोपड़ी का पुनर्निर्माण*


नरसिंहगढ़


नैतिक शिक्षा कक्षा कक्ष का विषय नहीं है। इसी संदर्भ में ऋषि वैली हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने असहाय वृद्धा की टूटी झोपड़ी का पुनर्निर्माण कर संवेदना का पाठ सान्झ की रोटी संस्था के संयोजक लोकेंद्र वर्मा "लल्ला" तथा प्राचार्य हेमंत दीक्षित के मार्गदर्शन में सीखा। 

विगत दिनों से हो रही बारिश एवं शीत लहर में संजय नगर में स्थित असहाय व मानसिक विक्षिप्त वृद्धा की जोड़ी टूट गई थी। जब एन सी सी केडेट झोपड़ी में  पहुँचे तो वृद्धा भीगी ठन्डी से कान्प रही थी। केडेट्स ने एन सी सी अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद शर्मा एवं सुश्री विजय यादव के नेतृत्व में झोपड़ी के स्थल पर स्वच्छता करते हुए झोपड़ी को पुनर्निर्मित  किया। उक्त कार्य में सान्झ की रोटी के सदस्य श्री बाबूलाल साहू, श्री संजय विजयवर्गीय, श्री अनिल गुप्ता, श्री उमेर खिलजी, श्री सुरेश नागर एवं मंदिर श्री जमात के महंत श्री दीपेंद्र दास एवं संजय चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य हेमंत दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य