*1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत*

नरसिंहगढ़ *1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत* *संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़* कई दिनों से अवेहलना का शिकार हो रहे शहर के प्रमुख मार्ग चंपी चौराहा से होली खूट का भूमि पूजन आज स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक राज्यवर्धन सिंह द्वारा कर दिया गया यह मार्ग का निर्माण लगभग 1 करोड़ 73लाख की लागत से होने जा रहा है *आमजनमानस को मिलेगी बड़ी राहत* आपको बता देंगे चम्पी चौराहे से होली खुट की ओर जाने वाला यह मार्ग नगर को तहसील,एसडीम ऑफिस,नरसिंहगढ़ महाविद्यालय एवं नरसिंहगढ़ न्यायालय जैसे प्रमुख विभागों से जोड़ता है जिसमें आम लोगों की बड़ी आवाजाही प्रतिदिन देखने को मिलती है सड़क निर्माण से ना सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी बल्कि जाने में समय भी कम लगेगा इस मौके पर विधायक राज्यवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सरकार प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का सही-सही उपयोग सुनिश्चित रहे एवं वह आम जनमानस तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि नगर विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा। को...