*1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत*

 

नरसिंहगढ़

*1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत*



*संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़*


कई दिनों से अवेहलना का शिकार हो रहे शहर के प्रमुख मार्ग चंपी चौराहा से होली खूट का भूमि पूजन आज स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक राज्यवर्धन सिंह द्वारा कर दिया गया

यह मार्ग का निर्माण लगभग 1 करोड़ 73लाख की लागत से होने जा रहा है 


*आमजनमानस को मिलेगी बड़ी राहत*


आपको बता देंगे चम्पी चौराहे से होली खुट की ओर जाने वाला यह मार्ग नगर को तहसील,एसडीम ऑफिस,नरसिंहगढ़ महाविद्यालय एवं नरसिंहगढ़ न्यायालय जैसे प्रमुख विभागों से जोड़ता है जिसमें आम लोगों की बड़ी आवाजाही प्रतिदिन देखने को मिलती है सड़क निर्माण से ना सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी बल्कि जाने में समय भी कम लगेगा


इस मौके पर विधायक राज्यवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सरकार प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का सही-सही उपयोग सुनिश्चित रहे एवं वह आम जनमानस तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।

उन्होंने कहा कि नगर विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा। कोई भी बाधा विकासीय कार्यो को रोक नही सकती। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने भी सभी लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की ताकि शहर के विकास में हो सके। साथ ही उन्होंने कहा है कि इसके पश्चात भी अगर कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जाए तो उसको प्रशासन कार्रवाई की जाएगी  प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान होने वाले खर्च का भुगतान स्वयं मकान मालिकों को करना पड़ेगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य