नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

युवक के पास बरामद फ़र्जी सीबीआई कार्ड नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत युवक के पास मिला सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड एवं आर्मी की वर्दी फेसबुक व्हाट्सएप के सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यम सुविधा के साथ-साथ एक बड़ी दुविधा भी साबित हो रहे हैं। अगर बगैर जांच पड़ताल के पुष्टि किये सोशल मीडिया के जरिए किसी पर भरोसा किया जाए तो आपकी जिंदगी भी तबाह हो सकती है। ऐसा ही अनोखा मामला नरसिंहगढ़ में सामने आया जिसमें शिक्षक कॉलोनी निवासी ऋषि दुबे ने फेसबुक पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग निवासी युवती से पहले दोस्ती की फिर ब्याह रचा लिया।ऋषि ने उक्त युवती को बताया कि वह सीबीआई का अफसर है। धीरे-धीरे सोशल साइट्स पर दोस्ती प्यार में बदल गई और फोटो का आदान-प्रदान हुआ बाद में युवती ने नरसिंहगढ़ आकर ऋषि से शादी कर ली ।लेकिन अब यह सच्चाई सामने आने पर कि ऋषि सीबीआई अफसर नहीं है और उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है तब युवती ने नरसिंहगढ़ थाने पहुंचकर नकली सीबीआई अफसर ऋषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...