संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

चित्र
 युवक के पास बरामद फ़र्जी सीबीआई कार्ड              नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत  युवक के पास मिला सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड एवं आर्मी की वर्दी फेसबुक व्हाट्सएप के सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यम सुविधा के साथ-साथ एक बड़ी दुविधा भी साबित हो रहे हैं। अगर बगैर जांच पड़ताल के पुष्टि किये सोशल मीडिया के जरिए किसी पर भरोसा किया जाए तो आपकी जिंदगी भी तबाह हो सकती है। ऐसा ही अनोखा मामला नरसिंहगढ़ में सामने आया जिसमें शिक्षक कॉलोनी निवासी ऋषि दुबे ने फेसबुक पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग निवासी युवती से पहले दोस्ती की फिर ब्याह रचा लिया।ऋषि ने उक्त  युवती को बताया कि वह सीबीआई का अफसर है। धीरे-धीरे सोशल साइट्स पर दोस्ती प्यार में बदल गई और फोटो का आदान-प्रदान हुआ बाद में युवती ने नरसिंहगढ़ आकर ऋषि से शादी कर ली ।लेकिन अब यह सच्चाई सामने आने पर कि ऋषि सीबीआई अफसर नहीं है और उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है तब युवती ने नरसिंहगढ़ थाने पहुंचकर  नकली सीबीआई अफसर ऋषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...

हिमांशु शर्मा बने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के युवा अध्यक्ष

चित्र
         अध्यक्ष बनने के बाद उध्बोधन देते हुए हुए हिमांशु शर्मा राजगढ़ - गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की स्थानीय इकाई के नवयुवक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह घूम घाटी स्थित समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया। यहां नवयुवक मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में अपनी कार्यकारिणी का गठन किया ।अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में समाज की एकता व उत्थान के लिए काम करने की बात कही इस दौरान समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।