नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

 युवक के पास बरामद फ़र्जी सीबीआई कार्ड
    

      


 नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

 युवक के पास मिला सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड एवं आर्मी की वर्दी


फेसबुक व्हाट्सएप के सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यम सुविधा के साथ-साथ एक बड़ी दुविधा भी साबित हो रहे हैं। अगर बगैर जांच पड़ताल के पुष्टि किये सोशल मीडिया के जरिए किसी पर भरोसा किया जाए तो आपकी जिंदगी भी तबाह हो सकती है।



ऐसा ही अनोखा मामला नरसिंहगढ़ में सामने आया जिसमें शिक्षक कॉलोनी निवासी ऋषि दुबे ने फेसबुक पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग निवासी युवती से पहले दोस्ती की फिर ब्याह रचा लिया।ऋषि ने उक्त  युवती को बताया कि वह सीबीआई का अफसर है। धीरे-धीरे सोशल साइट्स पर दोस्ती प्यार में बदल गई और फोटो का आदान-प्रदान हुआ बाद में युवती ने नरसिंहगढ़ आकर ऋषि से शादी कर ली ।लेकिन अब यह सच्चाई सामने आने पर कि ऋषि सीबीआई अफसर नहीं है और उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है तब युवती ने नरसिंहगढ़ थाने पहुंचकर  नकली सीबीआई अफसर ऋषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ एसडीओपी भारतेन्दु शर्मा व थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने टीम गठीत कर आरोपी को गिरफ्त में लेलिया है जानकारी के अनुसार युवक पहले भी सीहोर जिले मे अपने आप को पुलिस का जवान बता ठगी कर चुका है जिसकी शिकायत वहाँ दर्ज है नरसिंहगढ़ पुलिस के ऋषि दुबे के पास फर्जी सीबीआई का कार्ड एवं आर्मी की वर्दी के साथ अन्य सामान भी मिला है जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है एवं आगे जांच कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य