विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा को रवाना हुए नरसिंहगढ़ से श्रद्धालु

            इस यात्रा में भक्तों को 72 फीट ऊंचे शिवलिंग के होते हैं दर्शन


19,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव की पवित्र और रोमांचकारी यात्रा बीते सोमवार से हर-हर महादेव के जयघोषों से विधिवत प्रारम्भ हो चुकी है। निरमंड के सिंहगाड़ में पहले बेस कैंप में श्रद्धालु प्रशासन की निगरानी और रेस्क्यू टीम के साथ सुबह पहला जत्था रवाना हुआ। वहीं, भोले के दीदार के लिए 32 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़ने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुके है जिसमे राजगढ़ जिले के  नरसिंहगढ़ से चार यात्री अर्पित सक्सेना, अमन नागर, प्रखर सिंह बैस,रोहित मेवाड़े एवं अंजड़ जिला बड़वानी से एक यात्री विश्वान तिवारी शामिल है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य