संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 छात्रावासी बालिकाओं का चयन

चित्र
 नरसिंहगढ़ मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7   छात्रावासी  बालिकाओं का चयन    नरसिंहगढ़:- मध्य प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री  मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरण किए जाने हैं इस योजना 2021-22 के अंतर्गत शासकीय बालिका छात्रावास भोपाल रोड  की  7 छात्राओ का चयन हुआ है जिसमे  प्रोत्साहन राशि लेपटॉप के लिए  25 हजार रुपये  3 अक्टुबर को राजधानी  भोपाल  लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित  कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  देगे स्मरणीय है कि कला संकाय से  नीशा सेहरीया  86% बडोदिया तालाब  मनीषा दाँगी  86% सोनकच्छ  , पूजा लववंशी  81% बीजाबन  ,निकीता लववंशी  75% ,शिवानी लववंशी 75% एंव  गणित विषय से रैणू  मीणा  86%  नीशा  मीणा  78% सोनकच्छ  का लैपटॉप वितरण के लिए नाम चयनित हुआ है ! वार्डन श्रीमति ऋचा मेथिल ने बताया कि उक्त सत्र मे कक्षा 12 की...

चार सूत्रीय मांगों को लेकर नगर वासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ को सौंपा ज्ञापन

चित्र
ज्ञापन सौंपते नगर वासी ● बगैर विज्ञप्ति के सोसायटी ओं में सेल्समैन अवैधानिक रूप से रखे गए हैं जिस संबंध में उचित जांच की जावे एवं योग्यता अनुसार नियुक्तियां की जाएं ● नगर पालिका परिषद द्वारा नगर वासियों से नवीन जल आवर्धन योजना के कनेक्शन हेतु 1900₹ की राशि ली गई थी जोकि आज तक प्रारंभ नहीं हो पाई है या तो उक्त राशि ब्याज सहित नगर वासियों को वापस की जाए या उक्त राशि के संबंध में उचित जांच की जावे ● वार्ड क्रमांक 7 में हरदोल लाला देवस्थान के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण एवं दुकाने हटाई जावे ● बड़े महादेव बस्ती के पास स्थित मेला ग्राउंड से बड़ा महादेव मार्ग के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकानों को हटाया जाए एवं स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया जावे नगर वासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें नगर पालिका परिषद एवं सोसायटी ओं में सेल्समैन बिना विज्ञप्ति जारी किए बिना अवैधानिक रूप से की गई नियुक्ति के संबंध में उचित जांच कि जाकर उक्त सभी नियुक्तियों को निरस्त किया जावे तथा विज्ञप्ति जारी कर योग्यता...