मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 छात्रावासी बालिकाओं का चयन


 नरसिंहगढ़

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7   छात्रावासी  बालिकाओं का चयन 


  नरसिंहगढ़:- मध्य प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री  मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरण किए जाने हैं इस योजना 2021-22 के अंतर्गत शासकीय बालिका छात्रावास भोपाल रोड  की  7 छात्राओ का चयन हुआ है जिसमे  प्रोत्साहन राशि लेपटॉप के लिए  25 हजार रुपये  3 अक्टुबर को राजधानी  भोपाल  लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित  कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  देगे स्मरणीय है कि कला संकाय से  नीशा सेहरीया  86% बडोदिया तालाब  मनीषा दाँगी  86% सोनकच्छ  , पूजा लववंशी  81% बीजाबन  ,निकीता लववंशी  75% ,शिवानी लववंशी 75% एंव  गणित विषय से रैणू  मीणा  86%  नीशा  मीणा  78% सोनकच्छ  का लैपटॉप वितरण के लिए नाम चयनित हुआ है !

वार्डन श्रीमति ऋचा मेथिल ने बताया कि उक्त सत्र मे कक्षा 12 की 23 छात्रावासी छात्राओ मे से 19 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में ट्रेन की है वही जिसमें से सात छात्राओं का मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन हुआ है टापर छात्राओ ने माता -- पिता , शिक्षक  एंव छात्रावास का नाम गौरान्वित किया है

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुश्री चित्रा व्यास , सकुंल प्राचार्य महेश कुमार त्रिपाठी आदि ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य