चार सूत्रीय मांगों को लेकर नगर वासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते नगर वासी
● बगैर विज्ञप्ति के सोसायटी ओं में सेल्समैन अवैधानिक रूप से रखे गए हैं जिस संबंध में उचित जांच की जावे एवं योग्यता अनुसार नियुक्तियां की जाएं
● नगर पालिका परिषद द्वारा नगर वासियों से नवीन जल आवर्धन योजना के कनेक्शन हेतु 1900₹ की राशि ली गई थी जोकि आज तक प्रारंभ नहीं हो पाई है या तो उक्त राशि ब्याज सहित नगर वासियों को वापस की जाए या उक्त राशि के संबंध में उचित जांच की जावे
● वार्ड क्रमांक 7 में हरदोल लाला देवस्थान के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण एवं दुकाने हटाई जावे
● बड़े महादेव बस्ती के पास स्थित मेला ग्राउंड से बड़ा महादेव मार्ग के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकानों को हटाया जाए एवं स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया जावे
नगर वासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें नगर पालिका परिषद एवं सोसायटी ओं में सेल्समैन बिना विज्ञप्ति जारी किए बिना अवैधानिक रूप से की गई नियुक्ति के संबंध में उचित जांच कि जाकर उक्त सभी नियुक्तियों को निरस्त किया जावे तथा विज्ञप्ति जारी कर योग्यता अनुसार व्यक्तियों को नियुक्त किया जावे नगर पालिका परिषद नरसिंहगढ़ द्वारा नगर वासियों हेतु नवीन जल कनेक्शन हेतु उन्नीस सौ रुपए की राशि ली गई थी लेकिन आज तक नल कनेक्शनों में वाटर सप्लाई नहीं की गई है जिसे यथाशीघ्र शुरू कराया जावे या हितग्राहियों को उक्त राशि ब्याज सहित वापस कराई जावे उक्त राशि के संबंध में उचित जांच की जावे नरसिंहगढ़ क्षेत्र में स्थित बड़ा महादेव बस्ती के पास स्थित मेला ग्राउंड में बड़ा महादेव मार्ग के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई जा रही झुग्गियां एवं दुकानों को हटाया जावे एवं स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए क्योंकि उक्त अतिक्रमण के पीछे स्कूल संचालित होता है जिसमें छात्र-छात्राएं आते हैं एवं नगरवासी सुबह-शाम टहलने जाते हैं उपलब्धियों के कारण नगर वासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं वार्ड क्रमांक सात स्टेट हवलदार राजस्थान के पास अवैध रूप से किया जा रहा है अतिक्रमण के दुकान में भी हटाई जावे इन सभी मांगों को नगर वासियों ने आज ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं 7 दिन में उचित कार्रवाई करने की मांग भी नगर वासियों द्वारा की गई ज्ञापन दाताओं में संजय कुमार स्वर्णकार बीएम सक्सेना कालूराम कुशवाहा छत्र वर्धन सिंह विशाल सोनी बलवंत सिंह बिकावत राजेश चौहान हरिओम जाटव दिलीप कुशवाह गौरव नामदेव कैलाश प्रजापति हरिओम जाटव दौलतराम विजय पुरिया मनोज मालवीय आदि मौजूद रहे