निजी भूमि पर बना दिया मुक्तिधाम,पंचायतो में भृष्टाचार का बोलबाला

निजीभूमि पर बना शमशान तहसील की ग्राम में भृष्टाचार के रोजाना मामले सामने आ रहे है।ग्राम पंचायत सूकल्या में अपात्रो को पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने,कोटरा पंचायत में संपूर्ण राषि आहरण के बाद भी सार्वजनिक शौचालय काकाम अधूरे होने के मामलो के बीच रविवार को ग्राम पंचायत चैनपुराकंलामें भी भृष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत के गांव कहारपुरा में एक निजी भूमि पर सरकारी शमषान बना दिया गया है। जिसमें आज तक एक भी अंतिम संस्कार नही हो पाया है। जानकारी के अनुसार जिम्मेदारो ने भूमि स्वामी महिला को एक चबुतरा बनाकर उसे रिकार्ड में दर्षाये जाने की बात कहते हुए मय टीनषेड शमषान निर्माण कर दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद भी उसे नही हटवाया तो भूमि स्वामी ने वहां अंतिम संस्कार किए जाने से मना कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिरकार पंचायतकर्मियो ने बिना दान पत्र लिए या निजी भूमि स्वामी से अनुमति लिए सरकारी शमषान का निर्माण केसे कर दिया। फिलहाल अनियमित्ताओ के इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियो पर कार्रवाई सुनिष्चित की जाना चाहिए। शासन के पैसो की बर्बादी - नियमो की माने तो निजी भूमि पर ...