संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निजी भूमि पर बना दिया मुक्तिधाम,पंचायतो में भृष्टाचार का बोलबाला

चित्र
  निजीभूमि पर बना शमशान तहसील की ग्राम  में भृष्टाचार के रोजाना मामले सामने आ रहे है।ग्राम पंचायत सूकल्या में अपात्रो को पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने,कोटरा पंचायत में संपूर्ण राषि आहरण के बाद भी सार्वजनिक शौचालय काकाम अधूरे होने के मामलो के बीच रविवार को ग्राम पंचायत चैनपुराकंलामें भी भृष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत के गांव कहारपुरा में एक निजी भूमि पर सरकारी शमषान बना दिया गया है। जिसमें आज तक एक भी अंतिम संस्कार नही हो पाया है। जानकारी के अनुसार जिम्मेदारो ने भूमि स्वामी महिला को एक चबुतरा बनाकर उसे रिकार्ड में दर्षाये जाने की बात कहते हुए मय टीनषेड शमषान निर्माण कर दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद भी उसे नही हटवाया तो भूमि स्वामी ने वहां अंतिम संस्कार किए जाने से मना कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिरकार पंचायतकर्मियो ने बिना दान पत्र लिए या निजी भूमि स्वामी से अनुमति लिए सरकारी शमषान का निर्माण केसे कर दिया। फिलहाल अनियमित्ताओ के इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियो पर कार्रवाई सुनिष्चित की जाना चाहिए। शासन के पैसो की बर्बादी - नियमो की माने तो निजी भूमि पर ...

ब्राह्मण समाज नरसिंहगढ़ द्वारा झाली आश्रम के पुजारी पंडित श्री राघवेंद्र जी शर्मा पर हुए हमले के विरोध में सौपा ज्ञापन

चित्र
  ब्राह्मण समाज नरसिंहगढ़ द्वारा झाली आश्रम के पुजारी पंडित श्री राघवेंद्र जी शर्मा पर हुए हमले के विरोध में कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र विप्र साथियों के साथ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर को सौंपा गया एवं तुरंत कड़ी से कड़ी  कार्रवाई करने की मांग की गई है । आवेदन देने वालो में ब्राह्मण समाज नरसिंहगढ़ द्वारा झाली आश्रम के पुजारी पंडित श्री राघवेंद्र जी शर्मा पर हुए हमले के विरोध में कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र विप्र साथियों के साथ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर को सौंपा गया एवं तुरंत कड़ी से कड़ी  कार्रवाई करने की मांग की गई है । आवेदन देने वालो में ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष विजय शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा,नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बड़ी चोरी का खुलासा चोरी गए 9 लाख सोने चांदी के जेवरात किये बरामद

चित्र
 पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बड़ी चोरी का खुलासा  चोरी गए 9 लाख सोने चांदी की जेवरात आरोपियों से बरामद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रख कर दी मीडिया को जानकारी  नरसिंहगढ़:-  मंगलवार 3:00 बजे थाना परिसर में पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें एसडीओपी भारतेंदु शर्मा व थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को फरियादी रविंद्र सिंह उमठ निवासी बारहद्वारी ने थाना नरसिंहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं तथा मेरे परिवार के लोग दिनांक 5/10/22 को अपने गांव देवली सांगा सोयाबीन कटवाने गए थे पड़ोसी ने चोरी की घटना की जानकारी फरियादी को दी फरियादी ने अपने घर के अंदर गोदरेज और पेटियों का ताला टूटा हुआ देखा हुआ सारा सामान अस्त-व्यस्त था गोदरेज में रखे सोने व चांदी के जेवर सोने की पाटली,चूड़ी,हार, टॉप्स,झुमकी,मंगलसूत्र,रखडी बाजूबंद चांदी की पायजेबब सहित नगदी रुपए कुल कीमती करीबन आठ से नो लाख कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया फरियादी रविंद्र सिंह उमठ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/22  धारा 457,380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस के द्वारा सीसीट...

नशे की विनाशलीला से जनसामान्य को बचाने जिले मे चलाया जा रहा "नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान"

चित्र
 नशामुक्ति की शपथ लेते जिलेवासी  नशे की विनाशलीला से जनसामान्य को बचाने जिले मे चलाया जा रहा "नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान"। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राजगढ़ जिले मे भी जारी है महाअभियान। ढाबा- होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब, बार, हुक्का लॉन्ज, NDPS मे लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले मे की जा रही है धरपकड़ कार्यवाही।                 माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश सहित राजगढ़ जिले मे भी नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही। अवैध शराब, NDPS उत्पाद, सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं गोरखधंधे की रोकथाम और इस तरह के गोरखधंधे पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।            नशा मुक्ति महा अभियान के तहत विगत 3 दिनों भी राजगढ़ जिले मे 747 लीटर अवैध शराब जप्त कर 161 लोगो पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये। इसी के साथ NDPS मे भ...

माध्यमिक विद्यालय गादिया परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

चित्र
  अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  गादिया विद्यालय के परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत कवरी बाई पति राजा राम उम्र 101 वर्ष का साल श्रीफल पुष्पमाला द्वारा स्वागत करके निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया सम्मान पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री जयराम कुशवाहा,चंदन उपसरपंच, करण सिंह मेंबर साहब देवेंद्र सिकरवार, लालाराम  सुरेश सहायक प्रेम नारायण कुशवाह कमल पुरी विनोद मामा बीएलओ श्री तेज सिंह कुशवाह रमेश यादव चंदर सिंह नागर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी भिलाला ,छाया खुजनेरी श्रीमती शन्नो व्यास चितरंजन जाटव राजीव शर्मा मैडम विजय वर्गीय आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गणित विषय के शिक्षक श्री योगेश शुक्ला द्वारा किया गया तथा अंत में सम्मान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आभार भी व्यक्त किया गया

सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी अपने अल्पप्रवास मंदिर श्री जमात नरसिंहगढ

चित्र
  जयपुर बाबा श्री खाटू श्याम की  सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी अपने अल्पप्रवास मंदिर श्री जमात नरसिंहगढ मे पूज्य गुरूदेव से आशीष लेने आई, एवं  मंदिर मे ठाकुर जी की अनुपम, अद्भुत छबि देख ठाकुर जी को भजन सुनाये बिना न रह सकी  अपने पूज्य पिताजी वेद प्रकाश चतुर्वेदी के साथ परम पूज्य गुरुदेव का पुष्पमाला अंग वस्त्र श्रीफल भेंट देकर किया सम्मान इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेंद्र दास ने सुश्री और उनके पिता श्री का अंग वस्त्र अर्पण कर अभिनंदन किया मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा तैयारी को उन्होंने खूब सराहा परम पूज्य गुरुदेव से वार्तालाप कर आशीर्वाद लिया और और अपने कहे अनुसार कि जब भी कभी नरसिंहगढ़ या आसपास के मार्ग से निकलना होगा तो निश्चित ही ठाकुर जी की अनुपम छवि और गुरुदेव का आशीर्वाद लेने हमेशा मंदिर आते रहेंगे स्वागत में अखाड़े के उस्ताद चुन्नीलाल कुशवाह, पार्षद दीपक शर्मा, शुभम विश्वकर्मा,  पूरन कुशवाह, अरुण कुशवाहा, पीयूष शर्मा सम्मिलित रहे।