सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी अपने अल्पप्रवास मंदिर श्री जमात नरसिंहगढ

 

जयपुर बाबा श्री खाटू श्याम की  सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी अपने अल्पप्रवास मंदिर श्री जमात नरसिंहगढ मे पूज्य गुरूदेव से आशीष लेने आई, एवं  मंदिर मे ठाकुर जी की अनुपम, अद्भुत छबि देख ठाकुर जी को भजन सुनाये बिना न रह सकी  अपने पूज्य पिताजी वेद प्रकाश चतुर्वेदी के साथ परम पूज्य गुरुदेव का पुष्पमाला अंग वस्त्र श्रीफल भेंट देकर किया सम्मान इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेंद्र दास ने सुश्री और उनके पिता श्री का अंग वस्त्र अर्पण कर अभिनंदन किया मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा तैयारी को उन्होंने खूब सराहा परम पूज्य गुरुदेव से वार्तालाप कर आशीर्वाद लिया और और अपने कहे अनुसार कि जब भी कभी नरसिंहगढ़ या आसपास के मार्ग से निकलना होगा तो निश्चित ही ठाकुर जी की अनुपम छवि और गुरुदेव का आशीर्वाद लेने हमेशा मंदिर आते रहेंगे स्वागत में अखाड़े के उस्ताद चुन्नीलाल कुशवाह, पार्षद दीपक शर्मा, शुभम विश्वकर्मा,  पूरन कुशवाह, अरुण कुशवाहा, पीयूष शर्मा सम्मिलित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य