नशे की विनाशलीला से जनसामान्य को बचाने जिले मे चलाया जा रहा "नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान"

 नशामुक्ति की शपथ लेते जिलेवासी


 नशे की विनाशलीला से जनसामान्य को बचाने जिले मे चलाया जा रहा "नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान"।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राजगढ़ जिले मे भी जारी है महाअभियान।

ढाबा- होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब, बार, हुक्का लॉन्ज, NDPS मे लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले मे की जा रही है धरपकड़ कार्यवाही।


                माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश सहित राजगढ़ जिले मे भी नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही। अवैध शराब, NDPS उत्पाद, सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं गोरखधंधे की रोकथाम और इस तरह के गोरखधंधे पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

           नशा मुक्ति महा अभियान के तहत विगत 3 दिनों भी राजगढ़ जिले मे 747 लीटर अवैध शराब जप्त कर 161 लोगो पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये। इसी के साथ NDPS मे भी कार्यवाही करते हुए दो प्रकरण मे 2 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त कर दो लोगों को हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय भेजे गये ।

          नशा मुक्ति अभियान आगे भी लगातार जारी रखा जावेगा।


          उक्त नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले से सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समस्त थाना प्रभारियों का विशेष योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य