माध्यमिक विद्यालय गादिया परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादिया विद्यालय के परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत कवरी बाई पति राजा राम उम्र 101 वर्ष का साल श्रीफल पुष्पमाला द्वारा स्वागत करके निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया सम्मान पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री जयराम कुशवाहा,चंदन उपसरपंच, करण सिंह मेंबर साहब देवेंद्र सिकरवार, लालाराम सुरेश सहायक प्रेम नारायण कुशवाह कमल पुरी विनोद मामा बीएलओ श्री तेज सिंह कुशवाह रमेश यादव चंदर सिंह नागर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी भिलाला ,छाया खुजनेरी श्रीमती शन्नो व्यास चितरंजन जाटव राजीव शर्मा मैडम विजय वर्गीय आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गणित विषय के शिक्षक श्री योगेश शुक्ला द्वारा किया गया तथा अंत में सम्मान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आभार भी व्यक्त किया गया